Mahant Murder in Mohali: पंजाब (Punjab) में हत्या का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में शिवसेना टकसाली (Shiv Sena Taksali) के नेता सुधीर सूरी (Sudhir Suri) की हत्या हुई थी. इसके बाद गुरुवार की सुबह डेरा सच्चा सौदा (Dear Sacha Sauda) प्रेमी प्रदीप सिंह (Pradeep Singh) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस बीच प्रदेश में एक हत्या से सनसनी फैल गई है. पंजाब के मोहाली (Mohali) जिले के गांव बुढ़नपुर में कुटिया में रहने वाले 70 साल के महंत शीतल दास की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी.


महंत शीतल दास की तेज धारदार हथियारों से हमला कर हत्या की गई है. इस बीच गांव की महिलाओं ने गुरुवार सुबह 10 बजे महंत का खून से लथपथ शव देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. शक जताया जा रहा है कि इलाके में सक्रिय भैंस चोर गिरोह के सदस्यों ने वारदात को अंजाम दिया है. महंत शीतल दास मूलरूप से पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के एक गांव के रहने वाले थे. महंत बीते करीब 42 साल से गांव बुढ़नपुर के सरकारी प्राथमिक विद्यालय के पीछे महंत सावन दास की समाधि के पास एक झोपड़ी में रहते थे.


ये भी पढ़ें- Faridkot Murder: फरीदकोट में डेरा सच्चा सौदा अनुयायी की हत्या, अमरिंदर सिंह बोले- पंजाब अराजकता की ओर बढ़ रहा


भैंस चोरों के गिरोह पर इसलिए है शक
स्थानीय लोगों का कहना है कि महंत शीतल दास के नाम करीब तीन बीघा जमीन थी, लेकिन वह गांव से भीख मांगकर अपना पेट भरते थे. लोगों ने कहा कि बुधवार रात भैंस चोरों का एक गिरोह गांव में घूम रहा था, जब उन्होंने एक किसान की भैंस को खोलना शुरू किया तो शोर सुनकर पास के घर के लोग जाग गए और उन्होंने शोर मचा दिया. घटना के बाद आरोपी आंगन की दीवार फांद कर भाग गए. इसी वजह से ग्रामीणों को शक है कि महंत शीतल दास की हत्या भैंस चोरी करने वाले गिरोह ने की है. वहीं सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्या की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.