Punjab Crime News: पंजाब के फरीदकोट जिले में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह की 10 नवंबर को सुबह कोटकपुरा कस्बे में अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. हत्या के बाद जिले में पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए संवेदनशील सड़कों पर विशेष नाके लगाए गए. संप्रदाय के मुख्य डेरों के बाहर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया.


6 आरोपियों की पहचान
वहीं अब इस मामले में पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट और दिल्ली पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट ने फरीदकोट में सभी छह निशानेबाजों और आरोपियों की पहचान कर ली है. साथ ही पुलिस आगे की छापेमारी कर रही है. दरअसल, राज्य  की इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा मोगा और फरीदकोट जिलों में रहने वाले डेरा सच्चा सौदा के कुछ प्रभावशाली सदस्यों की सुरक्षा की भी समीक्षा की जा रही थी. पुलिस कर्मी भी डेरा अनुयायियों की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे कि वे हत्या के मद्देनजर स्थानीय डेरों में इकट्ठा हो सकते हैं.






प्रदीप सिंह पर चल रहा था मामला
वहीं मारे गए डेरा अनुयायी प्रदीप सिंह पर जिले में आपराधिक मामला चल रहा था. वह 7 मार्च 2011 को एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित रूप से वाहनों को क्षतिग्रस्त करने और पीआरटीसी बसों में आग लगाने वाले डेरा अनुयायियों के गैंग में शामिल थे.  इस साल 7 जुलाई को मोगा की एक अदालत ने डेरा सच्चा सौदा के तीन अनुयायियों को 2015 में मोगा के मल्के गांव में बेअदबी का दोषी पाते हुए तीन साल के कारावास की सजा सुनाई थी.


ये भी पढ़ें-
Haryana Panchayat Election 2022: हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 69.1 प्रतिशत हुआ मतदान, जानें- कब आएंगे नतीजे?