Dera Premi Murder Case: पंजाब (Punjab) के फरीदकोट (Faridkot) में हुई डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) प्रेमी प्रदीप सिंह (Pradeep Singh) की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों में से 3 को पकड़ लिया है. इसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी है. पकड़े गए 2 आरोपी हरियाणा के रोहतक रहने वाले हैं, जबकि 1 भिवानी का है. आरोपियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब के बख्शीवाला (Bakshiwala) से गिरफ्तार किया है. इन शूटर्स के साथ पुलिस की मुठभेड़ भी हुई.


फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आरोपी से पूछताछ कर रही है. स्पेशल सेल के सभी अधिकारी इनसे पूछताछ कर रहे हैं. स्पेशल सेल यह पता लगाने में जुटी है कि डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या की साजिश में कौन-कौन शामिल हैं? साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने उनको हायर किया था और कितने पैसे दिए थे? इसके अलावा कहां से हथियार आया और कब से यह प्लानिंग हो रही थी? यह भी जानने में पुलिस जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें- Faridkot Murder: फरीदकोट में डेरा सच्चा सौदा अनुयायी की हत्या, अमरिंदर सिंह बोले- पंजाब अराजकता की ओर बढ़ रहा


हत्या के पीछे की वजह सिर्फ बेदअबी या कुछ और है मकसद?
साथ ही स्पेशल सेल हत्या के पीछे की वजह सिर्फ बेदअबी है या कुछ और मकसद है. जानकारी के मुताबिक प्रदीप पर 60 गोलियां चलाई गई थीं. ये हमलावर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के शूटर पाकिस्तान में बैठे हरविंदर रिंडा के संपर्क में थे. फिलहाल तीन हमलावर पकड़े गये हैं. गुरुवार रात इनको पटियाला के बख्शीवाला में गिरफ्तार किया गया. अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.


गुरुवार को हुई थी हत्या
आपको बता दें कि फरीदकोट में गुरुवार सुबह डेरा सच्चा सौदा प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या उस समय हुई थी, जब डेरा सच्चा सौदा प्रेमी अपनी दुकान खोलने जा रहा था. हमलावर बाइकों पर सवार होकर आए थे. इन बदमाशों ने गोलीबारी की. गोलीबारी में डेरा प्रेमी का गनमैन और उसका एक पड़ोसी घायल भी हुआ था. जिस डेरा सच्चा सौदा प्रेमी की हत्या की गई है, वह गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी का आरोपी था. प्रदीप हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ था.


सिख समाज और डेरा सच्चा सौदा के बीच 2007 से ही चल रही है अनबन
गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा में सिख समाज और डेरा सच्चा सौदा के बीच 2007 से ही अनबन चल रही है. कई बार दोनों आमने-सामने भी आ चुके हैं. फरीदकोट में जिस प्रदीप की हत्या हुई है, वह 2015 में बरगाड़ी में हुई गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी के एक मामले का आरोपी था. इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने प्रदीप को गिरफ्तार भी किया था. प्रदीप के एक साथी मोहिंदर पाल बिट्टू की नाभा जेल में हत्या कर दी गई थी. प्रदीप कुमार जमानत पर जेल से बाहर आया था. इसके बाद पंजाब पुलिस ने उसे सुरक्षा मुहैया कराई थी.