Faridkot Murder News: पंजाब के फरीदकोट में गुरुवार की सुबह कुछ अज्ञात हमलावरों ने साल 2015 की बेअदबी की घटना का आरोपी और डेरा सच्चा सौदा के एक अनुयायी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना को लेकर पंजाब की मान सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, वहीं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने भी पंजाब सरकार पर हमला बोला है. फरीदकोट में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी की हत्या को लेकर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब पूरी तरह से अराजकता की ओर बढ़ रहा है.


पंजाब अराजकता की ओर बढ़ रहा है- अमरिंदर सिंह


वहीं पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर लिखा, "हर रोज हत्याएं, दिन के उजाले में सरेआम गोलीबारी, पंजाब दुखद रूप से अराजकता की ओर बढ़ रहा है और अनुभवहीन भगवंत मान नीत सरकार इस सब को रोकने के लिए कुछ नहीं कर पाई है. मैं उनसे दृढ़ता से आग्रह करता हूं कि इससे पहले कि हम 80 के दशक के काले युग की ओर बढ़ें, कानून और व्यवस्था पर ध्यान देना शुरू करें."  इसके साथ ही पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि राज्य में पूरी तरह से अराजकता फैली है. कांग्रेस नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल 24 घंटे के भीतर बेअदबी के मामलों में न्याय करना भूल गए, लोगों ने कानून अपने हाथ में लेना शुरू कर दिया है.



पंजाब की शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी- सीएम भगवंत मान


इसके साथ ही पंजाब के सीएम मुख्यंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए लिखा- "पंजाब एक शांतिप्रिय राज्य है जहां लोगों का आपसी भाईचारा बहुत मजबूत है. किसी को भी पंजाब की शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. राज्य में शांति बनाए रखने के लिए नागरिक और पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं." वहीं पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने लोगों से राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह किया और कहा कि घटना की जांच चल रही है. गौरव यादव ने कहा, "स्थिति नियंत्रण में है और मैं लोगों से राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह करता हूं, पंजाब पुलिस जांच कर रही है." 


Punjab News: सिद्धू मूसेवाला के नए गीत VAAR पर हुए विवाद पर पिता ने दी सफाई, जानें- क्या कहा है?