Punjab News: आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी कि तब भगवान देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है. पंजाब के मोगा जिले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. जहां धर्मकोट के गांव लोहगढ़ में एक गरीब रिक्शा चालक की किस्मत ही बदल गई. उन्हें बैसाखी बंपर ढाई करोड़ रुपए का इनाम लगा है. 90 वर्षीय गुरदेव सिंह इस उम्र में भी रिक्शा चलाकर अपने परिवार का गुजारा करते है. गुरदेव सिंह ने अपनी किस्मत आजमाते हुए बैसाखी पर 500 रुपए का बंपर टिकट खरीदा था. उन्हें क्या पता था कि ये 500 रुपए का टिकट उनकी किस्मत बदल देगा.


500 रुपए के टिकट ने बनाया करोड़पति


रिक्शा चालक गुरदेव सिंह अक्सर लॉटरी के टिकट खरीदता था, लेकिन उसे नहीं पता था कि इस बार जो लॉटरी का टिकट उसने खरीदा है वो उसे करोड़पति बना देगा. जिस एजेंट से गुरदेव सिंह ने 500 रुपए का बंपर टिकट खरीदा था, वो उसके घर आया और बताया कि उन्होंने ढाई करोड़ रुपए की लॉटरी लगी है. रिक्शा चालक गुरदेव सिंह  का कहना है कि ये सब उनके सेवा भाव की वजह से हुआ है. वो पिछले 40 सालों से सड़कों पर होने वाले गड्ढ़ों में मिट्टी भरते थे ताकि कोई सड़क हादसा ना हो, और साथ ही सड़क के किनारे पेड़-पौधों को पानी देते थे. गुरदेव सिंह  का कहना है कि जो 40 साल से उन्होंने सेवा की है उसका फल ही उन्हें मिला है.


बच्चों के लिए बनाएंगे घर


गुरदेव सिंह ने बताया कि उनके 4 बेटे और एक बेटी है. सभी बेटों और बेटी की शादी हो चुकी है. सिंह ने कहा कि परमात्मा ने उनकी सुन ली है और उनकी कृपा से आज उसने ढ़ाई करोड़ रुपए की   लॉटरी जीती है. गुरदेव सिंह का कहना है कि वो इन रुपयों से अपने बच्चों के लिए एक अच्छा घर बनाएंगे. साथ ही गरीब लोगों की सेवा करेंगे. 


यह भी पढ़ें: Punjab Crime News: पंजाब में विदेशी छात्रा से रेप, रसोई में खाना बनाने के बहाने बुलाया फिर दियावारदात को अंजाम