Punjab News: पंजाब में हो रही ड्रग्स और हथियारों की तस्करी को लेकर एनआईए द्वारा लंबे समय से जांच कीजा रही है. एनआईए के जांच के दौरान कई बड़े खुलासे हुए है. वहीं पंजाब पुलिस के बर्खास्त सब-इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह को लेकर भी एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है. सरबजीत सिंह के पाक एजेंसियों के साथ संपर्क मिले है. इन्हीं एजेंसियों द्वारा पंजाब में ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई की जा रही है. NIA की जांच में यह भी पता चला है कि पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी संगठन पंजाब सहित आसपास के इलाकों में हथियार और ड्रग्स भेज रहे है. 


सरबजीत सिंह के फोन की होगी जांच
पाक एजेंसियों के साथ संबंधों का खुलासा होने के बाद अब एनआईए सरबजीत के फोन को कब्जे में लेकर जांच करने वाली है. वहीं आपको बता दें कि सब-इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह की गिरफ्तारी पिछले साल चंडीगढ़ पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के एक मामले में की गई थी. 8 जनवरी 2022 को 11 पुलिसकर्मियों के प्रमोशन एक लिस्ट जारी की गई थी. इस लिस्ट पर बाकायदा तत्कालीन डीजीपी सिद्धार्थ चट्‌टोपाध्याय के सिग्नेचर थे. जब इसकी सूचना डीजीपी को मिली तो उन्होंने मामले की जांच करवाई तो पता चला कि जो पुलिसकर्मियों के प्रमोशन की लिस्ट जारी की गई उसपर फर्जी साइन किए गए है. 


डीएसपी ने चंडीगढ़ पुलिस को दी शिकायत
मामला उजागर होने के बाद पंजाब पुलिस के डीएसपी विभोर कुमार ने चंडीगढ़ पुलिस को इस बारे में शिकायत दी गई थी. जिसके बाद चंडीगढ़ के सेक्टर 3 थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में सरबजीत सिंह के अलावा मोहाली साइबर सेल इंस्पेक्टर सतवंत सिंह को दोषी पाया गया था. वहीं सरबजीत सिंह जब धोखाधड़ी के मामले में बुड़ैल जेल में बंद था तब भी एनआईए द्वारा उससे पूछताछ की गई थी. फिलहाल सरबजीत सिंह और सतवंत सिंह जमानत पर जेल से बाहर है.


यह भी पढ़ें: Punjab Crime News: पंजाब में विदेशी छात्रा से रेप, रसोई में खाना बनाने के बहाने बुलाया फिर दियावारदात को अंजाम