Punjab News: पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी हुई नजर आ रही है. जिसका आगाज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की रैलियों से होने वाला है. 14 जून को होशियारपुर में जेपी नड्डा और 18 जून को शाह गुरदासपुर में रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. 


होशियारपुर और गुरदासपुर की रैलियां काफी अहम मानी जा रही हैं. प्रदेश बीजेपी इन रैलियों को सफल बनाने में जुटी हुई है. इस बहाने से पार्टी के हर कार्यकर्त्ता के घर तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. ताकि लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत किया जा सके. इसके लिए बीजेपी पूरी रणनीति बनाकर चल रही है. इसके अलावा अन्य केंद्रीय मंत्रियों की विभिन्न संसदीय सीटों पर ड्यूटी लगाई गई हैं. इन मंत्रियों द्वारा मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को गिनवाया जाएगा.


क्या अकाली दल का मिलेगा साथ?


पंजाब के राजनीतिक गलियारों में अक्सर इस बात की चर्चा रहती है कि क्या फिर बीजेपी अकाली दल को अपने साथ लेकर चलेगी? दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के शामिल होने के बाद संकेत मिले थे कि फिर से उसका बीजेपी से गठबंधन हो सकता है. लेकिन जो गठजोड़ होगा अब वो पुरानी सीटों पर नहीं होगा, बल्कि बीजेपी अपना हिस्सा बढ़ाना चाहेगी. हालांकि इस पर अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है.


निकाय चुनाव की तैयारियां भी जारी


लोकसभा चुनाव के साथ-साथ बीजेपी निकाय चुनावों की तैयारी में भी जुटी हुई है. जालंधर उपचुनाव के बाद पहली बार चंडीगढ़ पहुंचे पंजाब बीजेपी प्रभारी और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आगामी लोकसभा और निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. रूपाणी ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा और कार्यकर्त्ताओं से मोदी सरकार की 9 साल की नौ साल की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने की बात कही. 


यह भी पढ़ें: हरियाणा के 14 जिलों में सड़कों पर उतरे किसान, 700 के खिलाफ केस दर्ज, MSP के लिए अब बड़ा आंदोलन चलाने की तैयारी