Haryana News: हरियाणा में दूसरे दिन भी किसानों का आंदोलन जारी रहा. चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे जाम करने के मामले में जहां भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी गुट के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी समेत 9 नेताओं को मंगलवार को ही जेल भेज दिया गया था. अब पुलिस ने 700 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं अब किसान एमएसपी के लिए बड़ा आंदोलन चलाने की तैयारी में है. बुधवार के हरियाणा के 14 जिलों में किसान सड़कों पर उतरे और सड़कों पर जाम लगा दिया. 


प्रदेश के 14 जिलों में करीब 24 जगह जाम लगाया गया. वहीं पांच जिलों में टोल प्लाजा को भी फ्री करा दिया गया.


एमएसपी के लिए अब होगा बड़ा आंदोलन
वहीं भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी गुरुवार को शाहाबाद अनाज मंडी में पहुंचे. किसानों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि जहां किसानों पर लाठियां बरसाईं गई है, वहीं से एमएसपी के लिए आंदोलन शुरू किया जाएगा. टिकैत ने कहा कि सूरजमुखी का एमएसपी 6400 रुपये है, लेकिन भावांतर के एक हजार रुपये मिलने के बाद भी किसानों को नुकसान हो रहा है. ऐसे में अब एमएसपी के लिए अब बड़ा आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में देशभर से जत्थेबंदियां पहुंचेगी और मजबूती से इस आंदोलन को चलाया जाएगा.


संयुक्त किसान मोर्चा करेगा अब आंदोलन की अगुवाई
राकेश टिकैत ने कहा कि सूरजमुखी एमएसपी की जो जंग गुरनाम चढ़ूनी ने शाहाबाद से शुरू की है अब वो देश का आंदोलन बनेगी. गुरनाम चढ़ूनी की गिरफ्तारी के बाद अब इस आंदोलन की अगुवाई संयुक्त किसान मोर्चा करेगा. टिकैत ने कहा कि दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चे की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें आंदोलन के लिए रणनीति तय की जाएगी.


किसान नेताओं की कोर्ट में पेशी
गुरनाम चढ़ूनी समेत 9 किसान नेताओं को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. किसानों के अधिवक्ता गुरनाम सिंह का कहना है कि गिरफ्तार किए गए किसानों पर हाईवे जाम, हत्या की कोशिश और अन्य मामलों में केस दर्ज किया गया है.


यह भी पढ़ें: Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का कम हुआ असर, गर्मी ने दिखाए तेवर, अब कल से ऐसा रहेगा मौसम