Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के छह चरणों का मतदान हो चुका है. चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है. उससे पहले चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी कहती थी कि हम 400 पार है, लेकिन अब गृह मंत्री अमित शाह की कह रहे कि हमारी 310 सीट आ रही है. वास्तविकता ये है कि दक्षिण भारत में बीजेपी साफ है और उत्तर भारत में हाफ है. इनकी 150 सीटें भी नहीं आएंगी. सातवें चरण के मतदान में बीजेपी को शिकस्त देने के लिए लोग बिल्कुल तैयार बैठे हैं. 


चंडीगढ़ में प्रियंका गांधी ने बीजेपी को घेरा
वहीं चंडीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल और डीजल का दाम क्या है. आज आटा, सब्जी, तेल सब कुछ महंगा है. घर में कोई बीमार पड़ता है तो घबराहट होती है कि किस तरह इलाज करवाएंगे. आज खेती से किसान कमा नहीं पा रहा है. हर खेती के सामान पर पीएम मोदी ने जीएसटी लगा दी है.


प्रियंका गांधी ने कहा कि सब कुछ महंगा हो गया है. किसान कमा नहीं पा रहा है. किसान आत्महत्या करता है 1 लाख रुपये के लिए, 50 हजार रुपये के लिए, 2 लाख रुपये के लिए और पीएम मोदी माफ करते हैं 22 अरबपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये. देश के किसान का एक रुपया माफ नहीं करते पीएम मोदी. 


कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी से किसानों की समस्या को लेकर पूछेंगे तो वो कुछ नहीं बोलेंगे. क्योंकि, 10 सालों में पीएम मोदी ने किसानों का कष्ट जानने की कोशिश नहीं की है. 10 सालों में एक बार भी किसी किसान के खेतों में पीएम मोदी नहीं गए हैं और ये पूछते हुए कि आपकी समस्या क्या है? लोगों की कमाई खत्म हो रही है. पीएम मोदी एक बार भी किसी गरीब के घर में नहीं जाते हैं. किसी गरीब से नहीं पूछते कि तुम्हें दिहाड़ी कितनी मिलती है. पीएम मोदी को ये भी नहीं पता कि 2-3 दिन की दिहाड़ी नहीं मिलती तो आज देश का श्रमिक भूखा सोता है उसके बच्चे भूखे सोते हैं.


यह भी पढ़ें: Punjab Lok Sabha Election 2024: सुनील जाखड़ का बड़ा दावा, 'पंजाब में इस बार BJP के लिए नतीजे उम्मीद से...'