Haryana News: हरियाणा से लगातार गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही है. सोनीपत के मुरथल में रविवार को बदमाशों का तांडव दिखाई दिया. रविवार सुबह एक शराब कारोबारी की दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. एक होटल के पार्किंग में शराब कारोबारी सुंदर मलिक को गोली मारी गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.


सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
होटल के बाहर लगे सीसीटीवी में हत्या की पूरी वारदात कैद हो गई है. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि शराब कारोबारी सुंदर मलिक अपनी गाड़ी के अंदर था, हमलावरों ने उसे गाड़ी से बाहर खींचा और उसपर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इस दौरान सुंदर मलिक भागने की कोशिश करता है तो एक हमलावर उसे नीचे गिरा देता है और दूसरा गोलियां चलाता रहता है. घटना के तुरन्त बाद ढाबा मालिक ने पुलिस की घटना की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की जाएगी.


भाऊ गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
शराब कारोबारी सुंदर मलिक की हत्या की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर ली है. इस पोस्ट में लिखा गया है कि आज मुरथल सोनीपत में जो मर्डर हुआ वो हिमांशु भाऊ ने करवाया है. सुंदर मलिक खुद को बड़ा गुंडा मानता था.


शराब कारोबारी के ठेके पर पहले हुई थी फायरिंग
शराब कारोबारी सुंदर मलिक पहले से बदमाशों के निशाने पर था. 21 सितंबर 2023 को सुंदर मलिक के ठेके पर 4 बदमाशों ने फायरिंग की थी. इस दौरान शराब ठेके पर ग्राहक भी खड़े थे, गनीमत यह रही कि किसी को गोली नहीं लगी थी.


आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सोनीपत जिले में ही मातृराम हलवाई की दुकान पर भी फायरिंग की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.


यह भी पढ़ें: Gurugram News: पीएम मोदी कल करेंगे द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, ये रास्ते रहेंगे बंद