Gurugram Dwarka Expressway Inauguration News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी सोमवार (11 मार्च) गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री गुरुग्राम के सेक्टर 82 में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जिसको लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए एसपीजी ने रैली स्थल के आसपास के इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है. तो वहीं गुरुग्राम पुलिस ने भी कई लेयर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. साथ ही गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है.


गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस के डीसीपी वीरेंद्र वीज की माने तो 11 मार्च को अंतरिक्ष चौक पर होने वाली रैली के दौरान सबसे अधिक भीड़ इसी चौक पर ही उमड़ेगी. ऐसे में खेड़की दौला टोल के पास क्लोवर लीफ फ्लाईओवर के इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगी. यहां से आईएमटी मानेसर की तरफ जाने वाले वाहन को वैकल्पिक रूट अपनाना होगा. इसके अलावा द्वारका एक्सप्रेसवे से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के दौरान जगह-जगह प्रधानमंत्री के काफिले का स्वागत किया जाएगा. 


गुरुग्राम में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी 


पीएम मोदी द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के लिए गुरुग्राम पहुंचेंगे. ऐसे में उनकी सुरक्षा को देखते हुए गुरुग्राम में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. पीएम मोदी के स्वागत स्थलों के आसपास भी भीड़ रहने के कारण द्वारका एक्सप्रेसवे से लगती सड़कों पर भी रूट डायवर्जन किया जाएगा. वहीं, भारी वाहनों का द्वारका एक्सप्रेसवे पर देर शाम तक प्रवेश वर्जित रहेगा. इस दौरान भारी वाहन चालकों को केएमपी का उपयोग करके अपने गंतव्य की ओर जाना होगा.


वहीं, रेवाड़ी, नारनौल, धारूहेड़ा की तरफ से रैली में आने वाले वाहन केएमपी के रास्ते होते हुए रामपुरा चौक और वाटिका चौक की तरफ से अंतरिक्ष चौक रैली स्थल की तरफ जाएंगे. फरीदाबाद, पलवल, सोहना की तरफ से रैली में आने वाले वाहन क्लोवर लीफ की तरफ से द्वारका एक्सप्रेसवे होते हुए रैली स्थल पर जाएंगे और पटौदी की तरफ से रैली में आने वाले वाहन सती चौक से अंतरिक्ष चौक रैली स्थल तक जाएंगे.


(मोहित कुमार की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Who is Sagar Thakur: कौन हैं सागर ठाकुर जिनसे एल्विश यादव की हुई मारपीट, 8 महीने पहले से चल रहा था विवाद? जानिए झगड़े की पूरी कहानी