Haryana News: इनेलो के प्रधान महासचिव और विधायक अभय चौटाला ने एक बार फिर खट्टर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मेवात हिंसा में हाईकोर्ट द्वारा बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाई गई है क्योंकि सरकार बेकसूर लोगों के घर गिरवाकर दहशत फैलाने का काम कर रही है. चौटाला ने कहा सरकार नूंह को उत्तर प्रदेश बनाना चाहती है. नूंह में हुई हिंसा सरकार का फेलियर है. सरकार पर आरोप लगाते हुए चौटाला ने कहा कि सीआईडी के इंस्पेक्टर ने 15 दिन पहले ही सरकार को एक रिपोर्ट भेजी थी.


‘सरकार ने समय रहते स्थिति को नहीं संभाला’
रिपोर्ट में मेवात में हिंसा या स्थिति खराब होने की बात कही गई थी. लेकिन सरकार ने इस रिपोर्ट पर कोई संज्ञान नहीं लिया. इससे बीजेपी की मंशा साफ होती है वो क्या कराना चाहती थी. सरकार पर सवाल खड़े होते है कि समय रहते स्थिति को क्यों नहीं संभाला गया. जबकि उसके पास पहले ही रिपोर्ट आ गई थी. सरकार की स्थिति संभालने की जिम्मेदारी बनती थी. लेकिन सरकार ने स्थिति संभालने की बजाय जानबूझकर आग लगाने का काम किया. वहीं जब सरकार की पोल खुली तो उसने बुलडोजर का इस्तेमाल किया. बेकसूर लोगो के घर तोड़े गए. चौटाला ने कहा कि हरियाणा में इस तरह के अधिकार नहीं बनाए गए है, ऐसे अधिकार बीजेपी ने बनाए है और इसका उसे खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा. 


चौटाला ने गृह मंत्री विज को घेरा
गृह मंत्री अनिल विज के बयान को लेकर भी अभय चौटाला ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर और विज एक ही कैटेगरी के आदमी है. इनको प्रदेश की जनता से कोई मतलब नहीं है. दरअसल, विज ने कहा था कि मैंने जो करना था कर दिया, आगे मुख्यमंत्री देखेंगे. वही चौटाला ने कहा कि इनके द्वारा जो भी फैसले लिए जाते है उनका नुकसान जनता को भुगतना पड़ता है. अबकी बार जनता इनको सबक सिखाने वाली है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Nuh Clash: 'नूंह हिंसा बड़े गेम प्लान का हिस्सा' अनिल विज बोले- गहन जांच के बाद निष्कर्ष तक पहुंचना संभव