Haryana News: हरियाणा में मानसून की बारिश की गतिविधियों पर थोड़ा ब्रेक लग गया है. पिछले 24 घंटे की अगर बात करें तो एक दो जगहों को छोड़कर बाकि पूरे प्रदेश में सूखा रहा कहीं तेज बारिश नहीं हुई. सोमवार को राज्य में सामान्य से 69 प्रतिशत बारिश कम हुई. वहीं बात करें 1 जून से 7 अगस्त तक की तो प्रदेश में 40 प्रतिशत बारिश ज्यादा हुई है. कुछ दिनों पहले 58 प्रतिशत ज्यादा बारिश थी. वहीं फतेहाबाद, जींद और हिसार में तो सामान्य बारिश भी नहीं हुई है.


कहां कितनी हुई बारिश
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अब दो दिन तक छिटपुट बूंदाबांदी की ही संभावना है. अंबाला, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, यमुनानगर, कैथल और करनाल में 9 अगस्त तक कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इस मानसून सीजन की अगर बात करें तो कुरुक्षेत्र में 193 प्रतिशत, पानीपत में 95 प्रतिशत, सोनीपत में 88 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. वही महेंद्रगढ़, करनाल, पंचकूला, यमुनानगर, फरीदाबाद में बारिश सामान्य से 50 प्रतिशत ज्यादा हुई है. प्रदेश में सबसे कम बारिश वाले जिले की बात करें तो हिसार में 118 एमएम बारिश के मुकाबले सिर्फ 180.4 एमएम बारिश हुई है. जो समान्य से करीब 35 प्रतिशत कम है. वहीं सबसे ज्यादा बारिश कुरुक्षेत्र में 690.3 एमएम बारिश हुई है, जो सामान्य से 193 प्रतिशत ज्यादा है.


आज और कल बारिश के आसार कम
मौसम विज्ञानिकों की अगर माने तो आज और कल प्रदेश में बारिश के ज्यादा आसार नहीं हैं. प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी आई है. 9 अगस्त तक मौसम परिवर्तनशील रहने वाला है. बीच-बीच बादल छाए रहने की आशंका है. नमी वाली हवाओं की वजह से प्रदेश के उत्तरी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. वहीं कई जिलों में छिटपुट बूंदाबांदी की भी संभावना है. वहीं तापमान में बढ़ोतरी आने की भी संभावना है. 


यह भी पढ़ें:  Haryana Violence: नूंह हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात करेगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, हुड्डा बोले- सच्चाई का लगाएंगे पता