Haryana News: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन एक बार फिर सुर्खियों में है. ग्रुप-C के स्क्रीनिंग टेस्ट में बड़ा कारनामा सामने आया है. ग्रुप-56 के स्क्रीनिंग टेस्ट में ग्रुप-57 के 41 प्रश्नों को रिपीट कर दिया गया. यहीं नहीं हैरान तो इस बात की है कि दोनों प्रश्न पत्रों में सवालों की क्रम संख्या भी समान ही है. जिसको लेकर अब नाराज अभ्यर्थी पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते है. वहीं कांग्रेस ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन पर सवाल उठाते हुए सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. 


12,116 पदों के लिए हुआ स्क्रीनिंग टेस्ट
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने बीते रविवार और सोमवार को परीक्षा करवाई है. रविवार को ग्रुप 57 के लिए परीक्षा हुई तो वहीं ग्रुप-56 के लिए सोमवार को परीक्षा हुई. ग्रुप 57 के 5697 पद है तो वहीं ग्रुप-56 के 6419 पद है. जिसके लिए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर स्क्रीनिंग टेस्ट लिया गया था. स्क्रीनिंग टेस्ट में हिंदी के पूछे गए 5 प्रश्नों में से 4 प्रश्न 6 और 7 अगस्त के एग्जाम में पूछे गए. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का ये पहला कारनामा नहीं है बल्कि 3 महीने पहले मई में 3 महीने पहले मई में भी 38 सवाल रिपीट किए गए थे. 


पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट जाने की तैयारी में अभ्यर्थी
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के खिलाफ अब नाराज अभ्यर्थी पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते है. स्क्रीनिंग टेस्ट के पेपर में 41 प्रश्नों के रिपीट होने से नाराज अभ्यर्थी अब एग्जाम रद्द करने की मांग कर रहे है. 


HSSC चेयरमैन से इस्तीफा देने की मांग 
राज्यसभा सांसद और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है. प्रदेशभर में HSSC का विरोध हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग खूब सरकार पर उठाए जा रहे हैं. स्क्रीनिंग टेस्ट को रद्द कर हैं। HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी से इस्तीफा देने की मांग की जा रही है. 


यह भी पढ़ें: Haryana weather Today: हरियाणा में मानसून की बारिश पर लगा ब्रेक, 20 जिले रहे सूखे, जानिए कहां हुई सबसे ज्यादा बरसात और कहां सबसे कम