Haryana: हरियाणा के सियासी घटनाक्रम और मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने पर जननायक जनता पार्टी (JJP) के प्रवक्ता अरविंद भारद्वाज की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि जेजेपी पहले से ही अपने संगठन और अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रयास कर रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला और दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में हम तैयारी कर रहे हैं. संगठन का हर कार्यकर्त्ता चाहता है कि पार्टी मजबूत हो, हम भी चाहते हैं कि दुष्यंत चौटाला हरियाणा के सीएम बनें.


अरविंद भारद्वाज ने कहा कि यही प्रयास हम कर रहे हैं. साढ़े चार सालों में हमने हरियाणा प्रदेश के लोगों की भलाई के लिए काम किए हैं. कुछ समय में सब कुछ साफ हो जाएगा, अभी हमारी बैठक भी होगी और उसके बाद आधिकारिक तौर पर बयान जारी किया जाएगा.



कांग्रेस की भी आई प्रतिक्रिया
हरियाणा के हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह ने बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन टूटने पर कहा कि हम इस गठबंधन के बारे में पिछले डेढ़ साल से लगातार सार्वजनिक रूप से और पार्टी मंचों पर कहते आ रहे हैं कि यह गठबंधन बहुत घातक है. लेकिन, अब बहुत हो चुका, इससे आप अपना पीछा छुड़ाइये, नहीं तो ये आपके लिए राजनीतिक तौर पर बहुत हानिकारक साबित होगा. शायद ये बात किसी को समझ नहीं आई या जानबूझ कर नहीं समझना चाहते थे. मुझे लगता है कि जब से मैंने परसों इस्तीफा दिया है, शायद उन्हें इस बात का एहसास होने लगा है चीजें नियंत्रण से बाहर हो गई हैं.


‘बहुत देर हो चुकी है’


बृजेंद्र सिंह ने कहा कि अब बीजेपी ने जेजेपी से रास्ता अलग कर लिया है. लेकिन, मेरा मानना है कि इसके लिए अब बहुत देर हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पार्टी को ग्राउंड पर जो वास्तविकता थी उसका आभास था, लेकिन वो इसे देखकर भी देखना नहीं चाह रहे थे. मेरे इस्तीफे के बाद उन्हें झटका लगा है और उनके पास जो तथ्य, सूचना थी उसपर वो विवश हो गए कि उसपर कुछ एक्शन लें, ताकि जो स्थिति बेकाबू हुई है उसपर नियंत्रण किया जा सके.


यह भी पढ़ें: Haryana Political Crisis Live: नायब सिंह सैनी होंगे हरियाणा के सीएम, बीजेपी विधायक दल की बैठक में लगी मुहर