Haryana CM Oath: नायब सिंह सैनी बने हरियाणा के CM, अनिल विज की नाराजगी पर क्या कुछ बोले मनोहर लाल खट्टर?

Nayab Singh Saini Oath Ceremony: हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इससे पहले मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 12 Mar 2024 07:27 PM
Anil Vij News: अनिल विज की नाराजगी पर खट्टर का बयान

मनोहर लाल खट्टर ने अनिल विज की नाराजगी पर कहा कि अनिल विज पार्टी के काफी वरिष्ठ नेता हैं. यह उनका स्वभाव है कि वह कभी-कभी नाराज भी हो जाते हैं. अनिल विज जल्द ही मान भी जाते हैं. नए सीएम भी अनिल विज से बात करेंगे. बता दें कि खट्टर सरकार में गृहमंत्री रहे अनिल विज नई सरकार के शपथ समारोह में भी नहीं पहुंचे थे.

Nayab Singh Saini Oath Ceremony: पीएम मोदी ने दी बधाई

नायब सिंह सैनी को पीएम मोदी ने शपथ के बाद बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा सैनी और उनके मंत्रियों की टीम को हरियाणा के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.

Dushyant Chautala News: गठबंधन टूटने पर दुष्यंत चौटाला ने क्या कहा?

हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन टूटने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि सभी हरियाणावासियों को मेरा नमस्कार.आपने मुझे हरियाणा के उपमुख्यमंत्री के रूप में  प्रदेश की सेवा करने का अवसर दिया इसको मैं अपना सौभाग्य मानता हूँ और हरियाणा के प्रत्येक व्यक्ति का दिल की ग़हराइयों से आभार प्रकट करता हूँ. हरियाणा के हित और जनता के कार्यों के लिए आपका समर्थन और सहयोग मेरे लिए हमेशा ऊर्जादायक रहा है. सीमित समय और सीमित संख्या के साथ हमने दिन रात हरियाणा के हितों की रक्षा के लिए लगाए हैं. हमने हरियाणा के हर वर्ग और हर क्षेत्र के काम सरकार में करवाये हैं. हमारे मुश्किल और संघर्ष के दौर में आपने हम पर जो भरोसा लगातार जताया है और जो साथ  हमेशा दिया है उसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि जननायक चौधरी देवीलाल जी के कदमों पर चलते हुए, मैं हरियाणा और हरियाणा के लोगों के हितों की रक्षा के लिए सदैव समर्पित रहूंगा. हरियाणा के लोगों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा के हमारे प्रयास लगातार जारी रहेंगे. सहयोग और साथ के लिए प्रत्येक हरियाणावासी का आभार प्रकट करता हूँ.

Nayab Singh Saini Oath Ceremony: डॉ बनवारी लाल बने मंत्री

डॉ बनवारी लाल ने मंत्री पद की शपथ ली. खट्टर सरकार में बनवारी लाल मंत्री रह चुके हैं. बावल से विधायक हैं.

Nayab Singh Saini Oath Ceremony: जेपी दलाल बने मंत्री

कंवरपाल हरियाणा के यमुनानगर जिले के रहने वाले है और 13वीं विधानसभा में जगाधरी से विधायक हैं. जेपी दलाल भिवानी जिले के लोहारू से विधायक हैं.

Nayab Singh Saini Oath Ceremony: इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

कंवरपाल गुर्जर के बाद मूलचंद शर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद रणजीत सिंह चौटाला और जेपी दलाल ने मंत्री पद की शपथ ली. रणजीत सिंह चौधरी देवीलाल के बेटे हैं. 

Nayab Singh Saini Oath Ceremony: कंवरपाल गुर्जर बने मंत्री

नायब सिंह सैनी के बाद कंवरपाल गुर्जर ने मंत्री पद की शपथ ली. राज्य में कोई भी उपमुख्यमंत्री नहीं होगा.

Nayab Singh Saini Oath Ceremony Live: नायब सिंह सैनी ने ली सीएम पद की शपथ

हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान नायब सिंह ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. दिलचस्प रहा कि इस समारोह में दुष्यंत चौटाला की पार्टी JJP के चार विधायक मौजूद रहे. यह चौटाला के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

Nayab Singh Saini Oath Ceremony Live: दुष्यंत चौटाला को झटका

हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी को बड़ा झटका लगा है. गठबंधन टूटने के बाद भी जेजेपी के चार विधायक हरियाणा के सीएम पद की शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे हैं. राज्य में जेजेपी के 10 विधायक हैं.

Nayab Singh Saini Oath Ceremony: अनिल विज नाराज- सूत्र

सूत्रों ने बताया कि सियासी हलचल के बीच वरिष्ठ बीजेपी नेता अनिल विज नाराज हैं. विज को लेकर कहा जा रहा है कि वो शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे. अनिल विज मनोहर लाल खट्टर सरकार में गृहमंत्री थे. अनिल विज अंबाला में अपने घर पर हैं और शपथ समारोह 10 मिनट में शुरू होने वाला है. सूत्रों ने बताया कि विज इसलिए नाखुश हैं क्योंकि नायब सैनी उनसे काफी जूनियर हैं. अनिल विज मुख्यमंत्री की रेस में रह चुके हैं.

Haryana CM Oath: थोड़ी देर में शपथ लेंगे नायब सिंह सैनी

थोड़ी देर में नायब सिंह सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नई सरकार में कोई भी डिप्टी सीएम नहीं होगा. सूत्रों ने बताया कि मंत्री में भी कोई बदलाव नहीं होगा. यानि कि दुष्यंत चौटाला को छोड़कर जो नेता खट्टर सरकार में मंत्री थे वे नई सरकार में भी बने रहेंगे.

Haryana Politics: JJP कल करेगी रणनीति का खुलासा

हरियाणा में जेजेपी और बीजेपी का गठबंधन टूट चुका है. इस बीच जेजेपी ने विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि मीटिंग में ये तय हुआ है कि कल हम हिसार में डॉक्टर साहब (डॉ अजय सिंह चौटाला) का जन्मदिन मनाएंगे, वहीं अगली रणनीति का खुलासा करेगे.

Haryana Politics Live: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की राष्ट्रपति शासन की मांग

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वो (बीजेपी) नैतिक तौर पर अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं. हरियाणा में 36 बिरादरी कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुके हैं. लोग समझ चुके हैं कि ये न तो जनहित का गठबंधन था, न हरियाणा के हित का था. ये ठगबंधन था. राष्ट्रपति शासन की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि नैतिक जिम्मेदारी खो चुके हैं, इसलिए ये मांग की है. हुड्डा ने कहा कि राष्ट्रपति शासन के अंदर चुनाव होने चाहिए.

Nayab Singh Saini: नायब सैनी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया

नायब सैनी ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया. उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है.

Nayab Singh Saini: नायब सिंह सैनी को जानिए

नायब सिंह सैनी 2014 में नारायणगढ़ से प्रदेश सरकार में विधायक और बीजेपी सरकार में राज्य मंत्री रहे रहे. उनके पास खनन विभाग था. 2019 में कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से चुनाव में बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा और वर्तमान में लोकसभा सदस्य के साथ-साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. सैनी अंबाला लोकसभा के गांव नारायणगढ़ के रहने वाले हैं.

Haryana Political Crisis: कांग्रेस का निशाना

हरियाणा में सीएम बदले जाने पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने कहा कि पता नहीं सरकार अपना समय पूरा कर पर पाएगी या नहीं. चुनाव से ठीक पहले ये सब राजनीतिक घबराहट दिखाता है.

Nayab Singh Saini: नायब सिंह सैनी को मनोहर लाल खट्टर ने गुलदस्ता सौंपा

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नायब सिंह सैनी को मनोहर लाल खट्टर ने गुलदस्ता सौंपा.



Haryana Political Crisis: राज्यपाल से मुलाकात करेंगे सैनी

हरियाणा बीजेपी के विधायक कृष्णलाल मिड्ढा ने विधायक दल की बैठक के बाद कहा कि नायब सिंह सैनी हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री होंगे. अब सभी लोग राज्यपाल से मिलेंगे.

Who Is Nayab Singh Saini: कौन हैं नायब सिंह सैनी?

नायब सिंह सैनी हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष हैं और इस समय कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से सांसद हैं. सैनी 2014 से 2019 तक विधायक रहे हैं. साथ ही 2014 से 2019 तक हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं. नायब सिंह ओबीसी में सैनी समाज से हैं. अंबाला लोकसभा के नारायणगढ़ गांव के रहने वाले हैं.

Haryana New CM: नायब सिंह सैनी होंगे हरियाणा के सीएम

हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है. सैनी आज ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

Haryana New CM: नायब सिंह सैनी होंगे हरियाणा के सीएम

हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी का मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है. सैनी इस समय कुरुक्षेत्र से विधायक हैं. 

Haryana Political Crisis: क्या बोली जेजेपी?

बीजेपी से गठबंधन टूटने पर जेजेपी के प्रवक्ता अरविंद भारद्वाज ने कहा कि पार्टी पहले से ही संगठन को मजबूत करने में जुटी थी. हम चाहते हैं कि दुष्यंत चौटाला हरियाणा के सीएम बनें. साढ़ चार साल तक हमने हरियाणा के लिए काम किया है.

Haryana Political Crisis: चार बजे होगा शपथ- सांसद

करनाल से सांसद संजय भाटी ने दावा किया कि नई सरकार का शाम चार बजे शपथ हो सकता है. इस समय चंडीगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक चल रही है.

Haryana Political Crisis: कांग्रेस का जेजेपी और बीजेपी पर वार

हरियाणा में हलचल पर कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में पूर्व निर्धारित “स्क्रिप्ट” के आधार पर हरियाणवीयों को जाति के बिभाजन में बाँट वोट बटोरने की “राजनीतिक सर्कस” शुरू. साढ़े नौ साल की खट्टर सरकार की नाकामयाबी और नकारापन से बचने के लिए गठबंधन तोड़ने का ‘पूर्व निर्धारित ड्रामा’. आधे अब भाजपा में और आधे जजपा में.सारे पापों का ठीकरा जजपा पर मंड नया “शगूफा” छोड़ा जाएगा.





Haryana Political Crisis: बीजेपी विधायक दल की बैठक

चंडीगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक जारी है. इस बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग सकती है. नई सरकार में दो निर्दलीय विधायक मंत्री बन सकते हैं.

Haryana Political Crisis: दो निर्दलीय विधायक बनेंगे मंत्री- सूत्र

सूत्रों ने बताया कि नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री बन सकते हैं. नई सरकार में दो निर्दलीय विधायक मंत्री बन सकते हैं.

Haryana Political Crisis: AAP का बीजेपी-जेजेपी पर निशाना

हरियाणा आप के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि यह एक भ्रष्ट और अप्राकृतिक गठबंधन था. व्यापारियों में डर का माहौल है, हर जगह गोलियां चल रही हैं. अब वे (बीजेपी और जेजेपी) इस गठबंधन को तोड़ने के लिए नाटक कर रहे हैं. इससे कुछ भी नहीं बदलेगा क्योंकि लोग हरियाणा के लोग इस गठबंधन को बदलना चाहते हैं.

Haryana Political Crisis: जेजेपी की रैली

बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद अब दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी की कल हिसार में बड़ी रैली होगी. इसी रैली में आगे की रणनीती घोषित होगी.

Haryana Political Crisis: बृजेंद्र सिंह का तंज

हरियाणा में सियासी हलचल पर कांग्रेस के नेता बृजेंद्र सिंह ने शायराना अंदाज में तंज कसा है. उन्होंने एक्स  पर लिखा, ''मैं ज़्यादा शायरी तो नहीं जानता, पर आज के हरियाणा के घटनाक्रम से ये शब्द याद आ रहे हैं- “बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले”.  सांसद बृजेंद्र सिंह ने पिछले दिनों बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

Haryana Political Crisis: राजनीतिक हलचल पर कांग्रेस का बयान

कांग्रेस के नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में सियासी हलचल पर हमलोग नजर बनाए हुए हैं. हरियाणा में जो कुछ हो रहा है, वह इसलिए हो रहा है क्योंकि जनता ने बदलाव लाने का फैसला कर लिया है. जनता राज्य में मौजूदा सरकार से परेशान थी.

Haryana Political Crisis: विधायक का बड़ा दावा

बीजेपी के विधायक कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि मुझे लगता है कि तीसरी बार मनोहर लाल खट्टर ही शपथ लेंगे और चौथी बार हरियाणा में बीजेपी जीत दर्ज करेगी.

Haryana Political Crisis: खट्टर ही रहेंगे सीएम- सूत्र

सूत्रों ने बताया कि इस्तीफे के बाद भी नई सरकार में खट्टर ही मुख्यमंत्री रहेंगे. बीजेपी उप-मुख्यमंत्री के नामों को लेकर मंथन कर रही है.

Haryana Political Crisis: कांग्रेस विधायकों की बैठक

हरियाणा में सियासी हलचल के बीच आज शाम दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस के विधायकों की बैठक हो सकती है.

Haryana Political Crisis: हरियाणा विधानसभा का गणित

हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं. सरकार बनाने कि लिए किसी भी एक पार्टी को 46 विधायकों की जरूरत होती है. अब जेजेपी से गठबंधन टूटने के बाद भी बीजेपी सरकार में बनी रहेगी. राज्य में बीजेपी के 41 विधायक हैं. वहीं गोपाल कांडा की पार्टी के एक विधायक हैं. राज्य में पांच निर्दलीय विधायक हैं. इनकी कुल संख्या 47 हो जाती है. पहले सरकार के पास जेजेपी के 10 विधायकों का भी समर्थन था और दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम थे. सरकार के पास 57 विधायकों का समर्थन था. वहीं विपक्ष में कांग्रेस के 30 विधायक हैं और बलराज कुंडू और सोमबीर सांगवान दो निर्दलीय विधायक हैं. एक विधायक आईएनएलडी के हैं. 

BJP-JJP Alliance In Haryana: क्यों टूटा बीजेपी जेजेपी गठबंधन?

हरियाणा में बीजेपी और दुष्यंत चौटाल की पार्टी JJP के बीच गठबंधन टूट गया है. सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला की पार्टी की तरफ से 2 सीट की मांग की जा रही थी. बीजेपी नेतृत्व एक सीट देने की बात मानने को तैयार था. पर दुष्यंत 2 सीट पर अड़े थे. वहीं बीजेपी प्रदेश नेतृत्व 10 सीट पर लड़ना चाहती थी, क्योंकि सभी सीटों पर उसके सांसद हैं. ऐसे में अब दोनों दलों का गठबंधन टूट गया है.

Haryana Political Crisis: सीएम पद पर बने रहेंगे खट्टर- बीजेपी नेता का दावा

हरियाणा के पूर्व मंत्री कुंवर पाल गुर्जर ने दावा किया कि मनोहर लाल खट्टर सीएम पद पर बने रहेंगे.

Haryana Political Crisis: राज्यपाल ने स्वीकार किया इस्तीफा

बीजेपी के नेता कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि सीएम और पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया है और राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

Haryana Political Crisis: कांग्रेस का तंज

बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूटने पर कांग्रेस ने तंज कसा है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 2019 में जो सरकार बनी थी, वो स्वार्थ में बनी थी. स्वार्थ में गठबंधन अलग करने का भी समझौता हो चुका है.

Haryana Political Crisis: दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा- तीन महीने पहले ही बता दिया था

हरियाणा में सियासी हलचल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज की घटनाक्रम पर मैंने 3 महीने पहले सिरसा में रिएक्शन दे दिया था. मैंने प्रदेश वासियों को बता दिया था कि BJP-JJP में समझौता तोड़ने का अघोषित समझौता हो गया है. और इस बार BJP के इशारे पर JJP और INLD वाले कांग्रेस की वोट में सेंध मारने अलग से फिर आयेंगे.





Manohar Lal Khattar Resigns: पूरी कैबिनेट का इस्तीफा

हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ पूरी कैबिनेट ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.

Haryana Political Crisis: नायब सिंह सैनी बन सकते हैं सीएम

मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद अब नायब सिंह सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. नायब सिंह सैनी राज्य बीजेपी के अध्यक्ष हैं और कुरुक्षेत्र से सांसद हैं. नई सरकार का आज ही शपथ हो सकता है.

सीएम खट्टर का इस्तीफा

हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है.

Haryana Political Crisis: दुष्यंत चौटाला को झटका

सियासी हलचल के बीच दुष्यंत चौटाला ने भी बैठक बुलाई है. जेजेपी के पास 10 विधायक हैं. इनमें से तीन विधायक बैठक में नहीं पहुंचे हैं. देवेन्द्र बबली, राम निवास और राम कुमार गौतम बैठक में नहीं पहुंचे हैं.

Haryana Political Crisis: निर्दलीय विधायक बीजेपी के साथ

हरियाणा के सिरसा से विधायक और लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने कहा कि मेरा मानना है कि ये गठबंधन (बीजेपी और जेजेपी) टूट चुका है. वगैर जेजेपी के भी हरियाणा में सरकार बनी रहेगी. सभी निर्दलीय विधायक बीजेपी का समर्थन जारी रखेंगे.

Haryana Political Crisis: पूरी कैबिनेट देगी इस्तीफा- सूत्र

हरियाणा में चर्चा ये भी है कि खट्टर के साथ पूरी कैबिनेट भी इस्तीफा दे सकती है. सूत्रों ने बताया कि नए सिरे से कैबिनेट चुनी जाएगी.

Haryana Political Crisis: खट्टर लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव- सूत्र

मनोहर लाल खट्टर अगर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हैं तो वे करनाल से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.

Haryana Political Crisis: नायब सिंह बन सकते हैं हरियाणा के सीएम- सूत्र

हरियाणा में सियासी हलचल जारी है. इस बीच सूत्रों ने बताया कि नायब सिंह सैनी को बीजेपी मुख्यमंत्री बना सकती है. ओबीसी में सैनी समाज से आने वाले नायब सिंह हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष हैं.

Haryana Political Crisis: जाट नेता बनेंगे डिप्टी सीएम

सूत्रों ने बताया कि बीजेपी एक जाट नेता को उप-मुख्यमंत्री बना सकती है.

Haryana Political Crisis: हरियाणा में क्या होगा?

सूत्रों ने बताया कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार दो रास्तों पर विचार कर रही है. पहला कि राज्य को नया मुख्यमंत्री मिल सकता है. दूसरा विधानसभा भंग की जा सकती है.

Haryana Political Crisis: बीजेपी से नहीं बनी जेजेपी की बात

जननायक जनता पार्टी (JJP) के सूत्रों ने बाताया कि जेजेपी के विधायक आज चंडीगढ़ की मीटिंग में शामिल नहीं रहेंगे. हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कल (सोमवार) रात BJP के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात हो चुकी है. बीजेपी ने जेजेपी की डिमांड नहीं मानी है. ऐसे में जेजेपी एक रैली करके अपना रूख साफ करेगी.

Haryana Political Crisis: विधानसभा होगी भंग?

हरियाणा में इस बात की संभावना ज्यादा है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हों. मनोहर लाल खट्टर इसके लिए विधानसभा भंग कर सकते हैं.

Haryana Political Crisis: दुष्यंत चौटाला कर चुके हैं चर्चा!

दुष्यंत चौटाला ने 10 मार्च को लेकसभा चुनाव को लेकर बैठक बुलाई थी. इसके बाद चौटाला ने एक्स पर लिखा, ''जननायक जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव कोऑर्डिनेशन कमेटी की दूसरी बैठक आज सिरसा में हुई. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों को मजबूती से लड़ने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई.''





Haryana Political Crisis: सीएम ने बुलाई अहम बैठक

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आपात बैठक बुलाई है. गठबंधन को लेकर निर्दलीय विधायकों को भी बुलाया गया है.दूसरी तरफ जेजेपी ने भी बैठक बुलाई है. हरियाणा में 7 निर्दलीय विधायक हैं. इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी.इस बैठक मे हरियाणा के प्रभारी विप्लब देब के साथ प्रदेश अध्यक्ष नायाब सैनी भी पहुंच रहे हैं.

Haryana Political Crisis: एक्शन में बीजेपी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा और तरुण चुग पर्यवेक्षक के तौर पर चंडीगढ़ पहुंचे हैं. आज विधायक दल की बैठक होने वाली है ऐसे में पार्टी ने दोनों नेताओं को चंडीगढ़ भेजा है.

Haryana Political Crisis: जेजेपी की क्या है मांग?

सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी, बीजेपी से 2 सीट मांग रही है.

Haryana Political Crisis: गोपाल कांडा का बयान

विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि गठबंधन लगभग टूट चुका है. लोकसभा चुनाव में 10 सीटें बीजेपी जीतेगी. 

हरियाणा में टूट सकता है BJP और JJP का गठबंधन, क्या सीएम मनोहर लाल खट्टर देंगे इस्तीफा?

हरियाणा में टूट सकता है BJP और JJP का गठबंधन. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पद से इस्तीफा दे सकते हैं.

बैकग्राउंड

Haryana Political Crisis Live: हरियाणा को मंगलवार को नया मुख्यमंत्री मिला. मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ पांच अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. इससे पहले हरियाणा में BJP और JJP का गठबंधन टूट गया.


इसके बाद उनकी जगह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया. खट्टर सरकार में जेजेपी के दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम थे.


बता दें कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की सोमवार को दिल्ली में बैठक हुई थी. बैठक से पहले हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ राज्य में दोनों सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत की.


न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी नेताओं का एक वर्ग गठबंधन का विरोध कर रहा है. बता दें कि बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी. JJP ने विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के साथ गठबंधन किया था.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.