दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री  भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) हरियाणा (Haryana) दौरे पर हैं. उनके दौरे का गुरुवार को दूसरा दिन है. आज ये दोनों मुख्यमंत्री आदमपुर (Adampur) में 11 बजे से निकलने वाली तिरंगा यात्रा में होंगे शामिल. दोनों नेता बुधवार को हिसार से अपनी यात्रा की शुरुआत की थी.आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY)के अभियान 'मेक इंडिया नंबर वन'(Make India Number One) की शुरुआत दोनों नेताओं ने की थी. इस अवसर पर केजरीवाल ने पूछा था कि आजादी का 75 साल बाद भी देश पीछे क्यों रह गया. उन्होंने पूछा था कि भारत दुनिया का नंबर वन देश क्यों नहीं बन पाया.


आप नेताओं का हरियाणा दौरा


अरविंद केजरीवाल और भगंवत मान गुरुवार को आदमपुर में  11 बजे से निकलने वाली तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे. केजरीवाल और मान दोपहर दो बजे से अनाज मंडी में होने वाली एक जनसभा को संबोधित करेंगे. केजरीवाल पंजाब चुनाव के बाद दूसरी बार हरियाणा के दौरे पर हैं. इससे पहले कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश स्तरीय रैली की थी. इसमें केजरीवाल शामिल हुए थे. केजरीवाल हरियाणा के भिवानी जिले की सिवानी मंडी के रहने वाले हैं. 


केजरीवाल ने बुधवार को 'मेक इंडिया नंबर वन'की शुरुआत  करते हुए कहा था कि 75 साल तक सभी दलों ने गंदी राजनीति की है. अगर इनके भरोसे छोड़ दिया तो अगले 75 साल भी भारत पीछे रह जाएगा. उन्होंने कहा था कि अगर 130 करोड़ लोग एकजुट हो जाए तो भारत को नंबर-वन देश बनने से कोई नहीं रोक सकता है. उनका कहना था कि आप भारत को नंबर वन देश बनाने में जुटी है. उन्होंने कहा था कि इसके लिए वो देश के कोने-कोने में जाएंगे और लोगों को जोड़ने का काम करेंगे. 


हरियाणा की राजनीति में आप 


माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने बहुत सोच-समझ और दूरगामी रणनीति के तहत दोनों नेताओं का यह दौरा तय किया है. दरअसल कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे से खाली हुई आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. अभी चुनाव के तारीख की घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. इसी उपचुनाव के बहाने आम आदमी पार्टी अपनी तैयारियों और राज्य की जनता का मूड समझना चाहती है. पड़ोसी राज्य दिल्ली और पंजाब में चुनावी झंडा गाड़ने के बाद भी आप हरियाणा में कोई कमाल नहीं कर पाई है.वह आदमपुर उपचुनाव के जरिए हरियाणा के मिशन-2024 को साधना चाहती है. पंजाब से लगते जिलों में अपनी पकड़ को मजबूत बनाने के लिए आप ने भगवंत मान को बुलाया है. 


ये भी पढ़ें


Haryana Water Dispute: पंजाब-हरियाणा के बीच जल विवाद, सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले- SYL के पानी पर राज्य के लोगों का अधिकार


Bihar Politics: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला से मिले CM नीतीश, इन मुद्दों पर हुई बात