CM Nitish Kumar met Omprakash Chautala: दिल्ली के तीन दिवसीय दौरे पर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज मंगलवार को गुरुग्राम (Gurugram) में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो  सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला (Omprakash Chautala) से गुरुग्राम में उनके आवास पर मुलाकात की. सीएम नीतीश कुमार और ओमप्रकाश चौटाला की इस मुलाकात में राजनीतिक विषयों व पारिवारिक विषयों पर चर्चा हुई.


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साल 2024 के चुनावों को लिए विपक्ष को एकजुट करने के लिए दिल्ली दौरे पर आए हैं. इस दौरे में वह विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली दौरे में आज मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) नेता संजय झा भी मौजूद रहे.



सीताराम येचुरी और डी राजा से भी की मुलाकात


इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी.राजा से भी उनके पार्टी कार्यालयों में मुलाकात की थी. जेडीयू नेता सभी विपक्षी दलों को साल 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का संयुक्त मुकाबला करने के लिए एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं और उनका विशेष जोर समाजवादी पृष्टभूमि की पार्टियों को एकसाथ लाने पर है.


बीजेपी को केंद्र की सत्ता से हटाने के है लक्ष्य


सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को कहा था कि उनका एकमात्र लक्ष्य बीजेपी को केंद्र की सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष को एकजुट करना है. सीएम नीतीश कुमार ऐसे समय दिल्ली के दौरे पर आए हैं जब कयास लगाए जा रहे हैं कि साल 2024 में होने वाले चुनाव के लिए वह विपक्ष के प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार हो सकते हैं. हालांकि जेडीयू ने पहले ही साफ कर दिया है कि सीएम नीतीश कुमार पीएम पद की रेस में नहीं हैं वह पीएम बनाने की रेस में हैं.


Delhi News: हरियाणा में कल 'मेक इंडिया नंबर वन' अभियान शुरू करेंगे CM केजरीवाल, भगवंत मान भी होंगे शामिल


Gurugram Fire: गुरुग्राम के गोदाम में लगी भीषण आग, 3 बसें जलकर खाक, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां