Haryana Government Floor Test: हरियाणा की नई नायब सिंह सैनी सरकार ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है. ध्वनिमत से विश्वास प्रस्ताव पास हो गया है. हरियाणा में दुष्यंत चौटाला को उस समय बड़ा झटका लगा है, जब व्हिप जारी करने के बाद भी जेजेपी के चार विधायक विधानसभा पहुंचे. वहीं इससे पहले दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी ने अपने विधायकों को व्हिप जारी कर विधानसभा में गैर हाजिर रहने के लिए कहा था. 


हरियाणा विधानसभा में विश्वास मत पेश करने के बाद चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है, मैं उसी को निभा रहा हूं. बीजेपी के काम को देखते हुए ही लोग कह रहे हैं फिर एक बार मोदी सरकार. उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े नौ सालों में मनोहर लाल सरकार ने हरियाणा में बड़ा अच्छा काम किया.


सैनी सरकार ने फ्लोर टेस्ट पास किया


हरियाणा की नई नायब सिंह सैनी सरकार ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है. विधानसभा में बिना मतदान ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित कर दिया गया. इससे पहले सीएम हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, मैं उसी को निभा रहा हूं. इस दौरान उन्होंने मनोहर लाल खट्टर के काम की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े नौ सालों में मनोहर लाल सरकार ने हरियाणा में बड़ा अच्छा काम किया.


सदन में हुड्डा का शायराना अंदाज


हरियाणा विधानसभा में विश्वासमत पर चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जेजेपी और बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि मालूम था सबको एक दिन बेवफा यार बदलेंगे. नाटक वही रहेगा, किरदार बदलेंगे, तुम सीएम बदलते रहना, हम एक दिन पूरी सरकार बदलेंगे.


अनिल विज भी फ्लोर टेस्ट में रहे मौजूद


हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज भी बुधवार को फ्लोर टेस्ट के दौरान विधानसभा पहुंचे. बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज मंगलवार को नाराजगी के बाद नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे थे. विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले हरियाणा के मंत्री जेपी दलाल ने दावा किया था कि नायब सिंह सैनी विश्वास मत हासिल कर लेंगे क्योंकि वो जमीनी स्तर के नेता हैं. वहीं, प्रदेश के एक और मंत्री रणजीत सिंह चौटाला (Ranjit Singh Chautala) ने भी इसे महज औपचारिक बताया था. उन्होंने दावा किया था कि सैनी सरकार को 48 विधायकों का समर्थन है.


खट्टर के इस्तीफे के बाद मिली सैनी को कमान


हरियाणा में मंगलवार (12 मार्च) को मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी को कमान सौंपी गई थी. मुख्यमंत्री बनने से पहले नायब सिंह सैनी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. मुख्यमंत्री सैनी के साथ 5 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी. इनमें बीजेपी के 4 विधायकों जबकि एक निर्दलीय विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली थी. 


हरियाणा में कौन-कौन नेता बने हैं मंत्री


हरियाणा में नायब सिंह सैनी की सरकार में बीजेपी विधायक कंवर पाल, मूलचंद शर्मा को मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही बीजेपी के जय प्रकाश दलाल, बनवारी लाल भी मंत्री बने हैं. इसके अलावा निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला को भी मंत्री बनाया गया है. कैबिनेट में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अनिल विज को जगह नहीं मिली है. 


ये भी पढ़ें:


Gurugram Water Crisis: गुरुग्राम वाले आज ही कर लें पानी का इंतजाम, नहीं तो पेयजल किल्लत करना होगा सामना, जानें क्यों?