Gurugram News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम (Cyber City Gurugam) के निवासियों के लिए अगले 24 घंटे मुश्किलों भरे हो सकते हैं. गुरुग्राम (Gurugram) के करीब 8 लाख लोगों को बुधवार से पानी नहीं मिलेगा. गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (Gurugram Metropolitan Development Authority) की तरफ से चंदू वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में रखरखाव का काम किया जाना है. इस कार्य के कारण 24 घंटे तक पेयजल आपूर्ति (Water Supply) ठप रहेगी. 


जीएमडीए (GMDA) द्वारा वाल्व और नॉन-रिटर्न वाल्व को बदला जाएगा. इसके अतिरिक्त, द्वारका एक्सप्रेसवे पर 1500 एमएम की मास्टर जल आपूर्ति पाइपलाइन की शिफ्टिंग का कार्य भी प्राधिकरण द्वारा किया जाना है. इन दोनों कार्यो के लिए बुधवार 13 मार्च से पेयजल आपूर्ति बंद रहेगी.


एडवांस में कर लें पानी स्टोर


गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि पाइपलाइन मरम्मत काम को देखते हुए लोगों को चाहिए कि वो जरूरत के हिसाब से पानी अपने वाटर टैंक में स्टोर कर लें. ऐसा न करने पर गुरुवार को लोगों को पानी की किल्लत (Gurugram Water Crisisi)  का सामना करना पड़ सकता है. इस समस्या से बचने के लिए पानी की एडवांस स्टोरेज जरूरी है. 


मरम्मत काम के चलते नहीं मिलेगा पानी


जीएमडीए की प्रवक्ता नेहा शर्मा की मानें तो मरम्मत कार्य के दौरान पुराने गुरुग्राम के सेक्टर 4, 5, 7, 9, 11, 12, 81 से 115, दयानंद कॉलोनी, पुराना गुड़गांव, लक्ष्मण विहार, छोटी माता बूस्टर और, सेक्टर 42-74, गांव बादशाहपुर में पेयजल आपूर्ति ठप रहेगी. अनुमान के मुताबिक इन एरिया में आठ लाख से अधिक लोगों को पेयजल किल्लत का दंश झेलना पड़ेगा.


पेयजल आपूर्ति बाधित रहने की आशंका 


जीएमडीए की प्रवक्ता की मानें तो बुधवार सुबह सभी बूस्टिंग स्टेशनों से लोगों के घरों में पानी तो पहुंचेगा, लेकिन बुधवार शाम को पानी नहीं मिल पाएगा. अगले दिन वीरवार को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी छोड़ा जाएगा जिसके बाद देर शाम तक पेयजल आपूर्ति सुचारू हो पाएगी.


Cyber Fraud Gurugram: साइबर ठग निकला निजी बैंक का कर्मचारी, बैंक खाता बेचने के आरोप में गिरफ्तार


(-राजेश यादव की रिपोर्ट)