Haryana: हरियाणा विधानसभा में बुधवार (13 मार्च) को नायब सिंह सैनी सरकार का फ्लोर टेस्ट होने जा रहा है. प्रदेश के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विश्वास मत साबित करेंगे. इस बीच प्रदेश की सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले जेपी दलाल ने दावा किया है कि नायब सिंह सैनी विश्वास मत जीतेंगे. वहीं, राज्य सरकार में मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने भी कहा है कि 48 विधायकों का समर्थन सैनी सरकार के साथ है. हरियाणा में मंगलवार (12 मार्च) को अचानक बदले नाटकीय सियासी घटनाक्रम में मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद नायब सिंह सैनी को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाया गया था. 


हरियाणा में फ्लोर टेस्ट से पहले प्रदेश के मंत्री जेपी दलाल ने कहा, "सीएम नायब सैनी आज फ्लोर टेस्ट का सामना करेंगे. मुझे भरोसा है कि वह विश्वास मत जीतेंगे क्योंकि वह जमीनी स्तर के कार्यकर्ता हैं.'' उन्होंने गठबंधन तोड़ने के लिए जेजेपी को जिम्मेदार ठहराया. जेपी दलाल ने कहा, ''लोकसभा चुनाव में जेजेपी अकेले लड़ना चाहती है. जेजेपी के समर्थन के बिना भी हमारी बहुमत की सरकार है.''


'48 विधायक हमारे साथ हैं'


विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पर हरियाणा के मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि यह सिर्फ औपचारिकता है. उन्होंने दावा किया कि 48 विधायक तो हमारे साथ हैं ही. जेजेपी के लोग भी निर्णय ले रहे हैं. यह औपचारिक है और इसे निभाया जाएगा. ये एक अच्छी परंपरा हैं.


सरकार में बदलाव पर क्या बोले रणजीत चौटाला?


हरियाणा सरकार में बदलाव और नए मुख्यमंत्री को लेकर प्रदेश सरकार के मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि हर सीएम एक दिन पहली बार सीएम बनता है. हर कोई शून्य से शुरुआत करता है और जब कोई राजनीति में आता है तो बहुत कुछ सीखता है. उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि जेपी आंदोलन की तरह, यह अभी मोदी आंदोलन है. चौटाला ने दावा किया कि पीएम मोदी तीसरी बार दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक ढांचे के प्रधान मंत्री बनने जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Haryana Floor Test: हरियाणा में फ्लोर टेस्ट से पहले दुष्यंत चौटाला का बड़ा कदम, विधायकों को जारी किया ये व्हिप