Haryana News:  हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में जांच के लिए रुकने का इशारा करने पर पुलिस अधिकारी को कार से कुचलने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. कार में चार लोग सवार थे जब उन्हें जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया तो उन्होंने एएसआई पर कार चढ़ाने की कोशिश की. घटना मंगलवार की बताई जा रही है. 


पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने की कोशिश 
एएसआई कृष्ण कुमार के नेतृत्व में सेक्टर-18 थाने की एक टीम वाहनों की जांच कर रही थी. रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर पुलिस ने काले रंग के शीशे वाली हुंडई आई-10 ग्रैंड कार को रुकने का इशारा किया. लेकिन चालक ने टक्कर मारने की कोशिश में कार को एएसआई कृष्ण कुमार की ओर मोड़ दिया. एएसआई का कहना है कि उन्होंने साइड में कूदकर अपनी जान बचाई और आरोपी गाड़ी को तेज स्पीड में दौड़ाने लगे. पुलिस ने करीब 500 मीटर उनका पीछा कर गाड़ी को रोका तो आरोपियों ने पुलिस टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी. 


आरोपियों ने फाड़ी पुलिसकर्मी की वर्दी
एएसआई कृष्ण कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि कार सवार आरोपियों ने उनकी वर्दी तक फाड़ दी. इस दौरान लोगों की मदद से इन आरोपियों पर काबू पाया गया और उन्हें थाने ले जाया गया. आरोपियों की पहचान मोहम्मदहेरी गांव निवासी आकाश उर्फ भोला, दौलताबाद गांव के सुरेंद्र, लक्ष्मण विहार कॉलोनी के आयुष और विक्रम के रूप में हुई है. पुलिसकर्मियों से मारपीट और अभ्रदता करने पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सेक्टर-18 पुलिस थाने के एसएचओ हरीश कुमार ने कहा कि चारों आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वही पुलिस द्वारा अब जांच की जा रही है आखिर उन्हें देखकर कार सवार लोगों ने भागने की कोशिश क्यों की. क्या किसी वो पहले भी किसी अपराध में संलिप्त रह चुके है.


यह भी पढ़ें:


Haryana and Punjab Weather updates: हरियाणा और पंजाब में दिखने लगा सर्दी का असर, कई जिलों में 9 डिग्री तक पहुंचा तापमान