Traffic Signal Light: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर चौक पर अब बहुत जल्द ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगने जा रही है. इसके साथ-साथ आईएमटी चौक पर फुटपाथ भी बनाया जाएगा. जिससे पैदल चलने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी.  गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर सेक्टर-1 के पास आईएमटी चौक पर यातायात को सुचारू यूपी से चलाने के ट्रैफिक लाइटें लगाई जाऐंगी. इसके अलावा पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ का निर्माण भी करवाया जाएगा. इस काम के लिए राहगिरी फाउंडेशन जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही है.


गुरुग्राम मानेसर नगर निगम कमिश्नर अशोक कुमार गर्ग ने नगर निगम के अधिकारी, आईएमटी असोसिएशन, मीवा, राहगिरी फाउंडेशन व मानेसर सेक्टर-1 आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों सहित अन्य स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. मानेसर नगर निगम कमिश्नर अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि आईएमटी चौक के सौंदर्यीकरण और अन्य कामों के लिए स्टेकहोल्डर्स का सुझाव जरूर लिया जाना चाहिए. स्थानीय होने की वजह से उन्हें इलाके की समस्याओं की समझ ज्यादा है. स्टेकहोल्डर्स ने कहा कि आईएमटी चौक पर पीक आवर्स में ट्रैफिक की समस्या ज्यादा होती है.


चौक पर यातायात का दबाव काफी अधिक होता है. यहां पर ट्रैफिक सिग्नल लाइटों की जरूरत है. गुरुग्राम से मानेसर आने वाली तरफ आईएमटी चैक पर रेहड़ी वाले अतिक्रमण करते है, जिससे यहां ट्रेफिक मूवमेंट धीमा होता है. इस पर कमिश्नर ने निगम अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए. स्थानीय लोगों ने अपने सुझाव में कहा कि आईएमटी चौक से मानेसर गांव की ओर जाने वाले रास्ते को चौड़ा करने की जरूरत है, जिससे यहां फुटपाथ का निर्माण हो और पैदल यात्री इसका प्रयोग कर सकें.


ट्रैफिक सिग्नल लाइटों के लिए लगाए गए पोल


राहगिरी फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लाइटों के लिए पोल लगा दिए गए हैं. एक सप्ताह के भीतर यहां पर लाइट भी लगा दी जाऐंगी. रोड पर पेंट से मार्किंग, फ्लाईओवर की दीवारों पर पेंटिंग करवा दी गई है. फुटपाथ के निर्माण या किसी भी प्रकार का स्ट्रक्चरल बदलाव अभी नहीं किया गया है. यातायात पुलिस और स्थानीय लोगों के सुझाव के बाद ही यहां पर कुछ स्ट्रक्चरल बदलाव किए जाऐंगे. इस पर निगम कमिश्नर ने निर्देशित किया कि एनएचएआई,नगर निगम, मीवा, आरडब्ल्यूए अधिकारी और पदाधिकारियों के साथ एक संयुक्त दौरा करके ही स्थाई निर्माण या बदलाव का निर्णय लिया जाएगा. नगर निगम मानेसर में आयोजित बैठक में  नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर दिनेश कुमार, सुपरिडेंटेंट इंजिनियर विजय ढ़ाका, एक्सईएन नवीन धनखड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहें. (राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Harrdy Sandhu: दिल्ली-NCR की जहरीली हवा से घबराए सिंगर हार्डी संधू, कंसर्ट किया कैंसिल