Gurgram News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) सांप्रदायिक सदभाव (Communal Harmony) की भावना को मजबूत बनाने को लेकर कौमी एकता सप्ताह (Quami Exta Saptah) का आयोजन किया जा रहा है. समाज के सभी वर्गों के बीच एकजुटता संदेश दिया जाएगा. गुरुग्राम में 19 से 25 नवंबर तक कौमी एकता सप्ताह मनाया जाएगा. इसी को लेकर गुरुग्राम प्रशासन ने एक बैठक बुलाई.


बैठक के दौरान गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि इस सप्ताह जिला में समाज के सभी वर्गों के बीच एकजुटता, आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सदभाव की भावना जगाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिससे कि आपसी सौहार्द और राष्ट्रीय एकता के प्रति आमजन में जागरूकता का संदेश जाए. उन्होंने कहा कि यह अवसर एक मौका देता है कि एक बहुसांस्कृतिक और बहुधार्मिक समाज में सहिष्णुता, सह-अस्तित्व और भाईचारे के मूल्यों की सदियों पुरानी परंपराओं को मजबूत किया जाए.


हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन
 डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि सांप्रदायिक सदभाव और राष्ट्र्रीय एकता की भावना को मजबूत बनाने और पुरातन संस्कार एवं भाईचारे की भावना का संचार करने के लिए 19 से 25 नवंबर तक कौमी एकता सप्ताह मनाया जाएगा. निशांत कुमार यादव ने बताया कि इस सप्ताह का पहला दिन 19 नवंबर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में, दूसरा दिन 20 नवंबर अल्प संख्यक कल्याण दिवस, तीसरा दिन 21 नवंबर भाषाई सदभाव दिवस, चौथा दिन 22 नवंबर कमजोर वर्ग दिवस, पांचवा दिन 23 नवंबर सांस्कृतिक एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा. 24 नवंबर को झंडा दिवस और  25 नवंबर को सांप्रदायिक सदभाव दिवस के तौर पर मनाया जाएगा.


शहर वासियों से डीएम ने की यह अपील
आपको बता दें कि अभी अगस्त महीने में नूह और गुरुग्राम जिला में सांप्रदायिक दंगा भड़के था. इस दौरान कई लोगों की जान भी चली गई थी और सरकारी और गैर सरकारी संपत्तियों का काफी नुकसान भी हुआ था. शायद इसी को देखते हुए इस कौमी एकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है.आखिर में गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने जिले वासियों से आग्रह किया है कि सभी मिलजुल कर इस कौमी एकता सप्ताह कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रशासन की मदद करें. (राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें- Punjab: करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस पर CM मान ने दी श्रद्धांजलि, बोले- ‘कर्मों और भागों वाली धरती को नमन’