Haryana News: हरियाणा के हिसार जिले के रिटायर्ड चीफ मार्केटिंग इंफोर्समेंट (Enforcement Officer) ऑफिसर द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. रिटायर्ड अधिकारी पर उसी की महिला रिश्तेदार ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया हैं. महिला आरोपी की रिश्ते में बहू लगती है. आदमपुर (Adampur) पुलिस ने महिला की शिकायत पर रिटायर्ड अधिकारी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वही इसी रिटायर्ड चीफ मार्केटिंग इंफोर्समेंट ऑफिसर राजकुमार बैनीवाल ने 3 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का केस दर्ज करवाया है.


फार्म हाउस पर बुलाकर छेड़छाड़ का आरोप
पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी शादी साल 2022 में 4 जुलाई को हुई थी और अभी वो पढ़ाई कर रही है. रिश्ते में उसका ताया ससुर लगने वाला रिटायर्ड चीफ मार्केटिंग इंफोर्समेंट ऑफिसर राजकुमार बैनीवाल अपने परिवार के साथ पंचकूला में रहता है और कभी-कभी अपने फार्म हाउस चूली बागडियान किशनगढ़ में आता-जाता रहता है. 7 अगस्त को उसका ताया ससुर लगने वाला राजकुमार बैनीवाल उसके घर आया था और उसकी पढ़ाई के बारे में पूछा उसने कहा कि वो पंचकूला में बड़ा अधिकारी है. उसे वो पंचकूला में ही नौकरी लगवा देगा. नौकरी की बातचीत करने के लिए वो उसके मोबाइल नंबर ले गया. महिला ने आगे अपनी शिकायत में बताया कि मोबाइल नंबर लेने के बाद राजकुमार बैनीवाल ने उसे वॉट्सऐप पर कॉल कर पंचकूला आकर पति के साथ यहीं पर किराए पर रहने के लिए कहा और साथ ही कुछ गलत बात कही. जिसे उसने अपने पति को बता दिया. 


महिला ने सास और पति को बताई ताया ससुर की करतूत
पीड़िता ने बताया कि राजकुमार बैनीवाल 22 जनवरी को फिर अपने फार्म हाउस किशनगढ़ आया और उसने फोन कर उसे अकेले फार्म हाउस पर मिलने बुलाया और अकेले आने के लिए कहा. जिसके बारे में उसने अपनी सास और पति को बताया तो उन्होंने उसकी पूरी बात रिकॉर्डिंग करने के लिए कहा. वो जब फार्म हाउस गई तो उसे नौकरी लगवाने के बदले दोस्ती करने की बात कही वो उठकर जाने लगी तो उसके साथ अश्लील हरकत की गई. उसने आरोपी ताया ससुर राजकुमार बैनीवाल की सारी हरकत मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और फार्म हाउस से भाग गई. महिला की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है.


राजकुमार बैनीवाल पर फार्म हाउस में हुआ जानलेवा हमला
रिटायर्ड चीफ मार्केटिंग इंफोर्समेंट ऑफिसर राजकुमार बैनीवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अपने फार्म हाउस में 24 जनवरी की रात सोया हुआ था. इस दौरान रात 11 बजे के तीन-चार युवक उसके कमरे में आए वो उसे बार-बार नौकरी लगाने की बात कहने लगे तो उसने कहा कि कहीं बात बनेगी तो बता देगा, जिसके बाद उन युवकों ने रॉडों से उसपर हमला कर दिया, जिसके बाद उसे कुछ अन्य युवकों ने हिसार के जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया. राजकुमार बैनीवाल ने हमला करने वाले युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है. पुलिस दोनों मामलों को दर्ज कर जांच में जुट गई है.  


यह भी पढ़ें: Chandigarh News: गृह मंत्रालय के ऐतराज पर हटाया गया अखिल चौधरी का नाम, अब ये महिला IPS बन सकती हैं चंडीगढ़ SSP