Haryana News:  पिछले दिनों अलग-अलग राज्यों से पिटबुल के हमले की कई खबरें सामने आई.  पिटबुल ने कई लोगों को अपना निशाना बनाया. लखनऊ में तो पिटबुल ने एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली. इसके अलावा नोएड़ा, गाजियाबाद, हरियाणा में भी पिटबुल के अटैक से लोगों को गंभीर चोटें आई. अभी कुछ दिन पहले ही करनाल जिले में बच्चे पर हमला करने के बाद लोगों ने पिटबुल (Pitbull Dog) को मौत के घाट उतार दिया था. कुछ ऐसा ही मामला हरियाणा के रेवाड़ी जिले से सामने आया है. 


रेवाड़ी जिले में कुछ लोगों ने पिटबुल को लाठी-डंडों से तब तक पीटा जबतक उसकी जान नहीं निकल गई. इस मामले में पिटबुल मालिक की शिकायत पर एक महिला सहित दो लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. 


मालिक पर भैंस ने किया था हमला
मामला रेवाड़ी (Rewari) जिले के कोसली कस्बे के छव्वा गांव का है. गांव के ही रहने वाले सोमवीर ने अपने घर में पिटबुल डॉग पाला हुआ था. जब वो शाम के समय पिटबुल को घुमाने के लिए गांव की बणी की तरफ लेकर जा रहा था तो रास्ते में बंधी हुई एक भैंस ने सोमवीर पर अपने सिंग से हमला कर उसे गिरा दिया. पिटबुल ने मालिक सोमवीर पर हमला करने वाली भैंस की पूंछ को मुंह से पकड़ लिया.


भैंस को पकड़ने के बाद भैंस मालिक की पुत्रवधू वहां पहुंची और उसने पिटबुल पर लाठियों से हमला कर दिया. इसी दौरान गांव का ही रहने वाला शिवलाल वहां पहुंच गया उसने भी पिटबुल लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. यह सब देखकर सोमवीर ने इन दोनों से जब पिटबुल को छुड़ाने की कोशिश की तो उसे भी धक्का मारकर गिरा दिया गया. पिटाई के कारण कुत्ते की मौके पर ही मौत (Death) हो गई.


पिटबुल मालिक ने दर्ज कराई शिकायत
पिटबुल मालिक सोमवीर ने घटना की पूरी जानकारी अपने पिता अनिल कुमार को दी जिसके बाद अनिल कुमार जब शिकायत लेकर शिवलाल के घर पहुंचे. शिवलाल ने पुलिस (Police) को दी शिकायत में बताया है कि शिवलाल ने पुलिस शिकायत दर्ज करवाने पर जान से मारने की धमकी दी है. जिसके बाद पुलिस ने कुत्ते को मारने और जान से मारने की धमकी देने के मामले पर जांच शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ें: Ram Rahim Satsang: यूपी में बैठकर पंजाब में सत्संग करेगा रेपिस्ट राम रहीम, उधर पैरोल का हो रहा है विरोध