Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने चंडीगढ़ में एसएसपी के पद के लिए अधिकारियों के पैनल में संशोधन किया है. सूत्रों की माने तो पंजाब सरकार द्वारा पहले भेजे गए तीन अफसरों के पैनल में 2012 बैच के अफसर डॉ. अखिल चौधरी (Dr. Akhil Chowdhary) के नाम पर ऐतराज जताया था. जिसके बाद अब डॉ. अखिल चौधरी के नाम को हटाकर अब 2013 बैच की आईपीएस कंवरदीप कौर का नाम लिस्ट में शामिल किया गया है. आईपीएस कंवरदीप कौर(Kanwardeep Kaur) के नाम के साथ अब संशोधित पैनल गृह मंत्रालय (Home Ministry) को भेज दिया गया है. 


दिसंबर 2022 के पहले पैनल में भेजे गए थे इन अधिकारियों के नाम
एसएसपी (यूटी) का पद 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह चहल (Kuldeep Singh Chahal) के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने से 10 महीने पहले अचानक वापस लौटने के बाद से खाली पड़ा है. उन्हें 12 दिसंबर, 2022 को पंजाब वापस भेज दिया गया था. आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह चहल के पंजाब लौटने के बाद यूटी के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने पंजाब सरकार को आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेजने के लिए कहा था. जिसके बाद पंजाब सरकार ने यूटी प्रशासन को दिसंबर 2022 को पैनल भेजा था. इस पैनल में 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. अखिल चौधरी, 2013 बैच के भागीरथ सिंह मीणा और 2012 बैच के डॉ. संदीप कुमार गर्ग का नाम शामिल था. 


गृह मंत्रालय ने डॉ. अखिल चौधरी के नाम पर जताया ऐतराज
पंजाब सरकार ने यूटी प्रशासन को भेजे गए पैनल में गृह मंत्रालय की तरफ से डॉ. अखिल चौधरी के नाम पर आपत्ति जताई गई. गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार  (Punjab Government)  को पैनल में संशोधन करने का आदेश दिया जिसके बाद सरकार ने पैनल में संशोधन करते हुए आईपीएस कंवरदीप कौर का नाम पैनल में शामिल किया. 


वर्तमान में फिरोजपुर में तैनात है आईपीएस कंवरदीप कौर
आईपीएस कंवरदीप कौर वर्तमान में फिरोजपुर की एसएसपी के रूप में तैनात हैं. अगर कंवरदीप कौर चंडीगढ़ बनाया जाता है तो वो चंडीगढ़ में दूसरी महिला एसएसपी होंगी. यहां की पहली महिला एसएसपी पंजाब कैडर की 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी नीलांबरी विजय जगदाले थीं, जो 2017 से 2020 तक चंडीगढ़ में तैनात थीं. कंवरदीप कौर की पढ़ाई चंडीगढ़ और मोहाली में हुई है और वो पंजाब इंजीनियरिंग कालेज से ग्रेजुएट हैं. कौर फिरोजपुर से पहले कपूरथला और मालेरकोटला की एसएसपी भी रह चुकी हैं.