Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब की भगवंत मान सरकार पर जमकर हमला बोला है. बादल ने कहा कि पंजाब में आपातकाल जैसी स्थिति बनी हुई है. लोगों की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाया जा रहा है. मीडिया पर भी दबाव बनाया जा रहा है. हर तरफ पुलिस ही पुलिस नजर आ रही है. धार्मिक स्थलों पर भारी पुलिस तैनात की गई जिससे वहां जाने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, लोगों में भय का माहौल पैदा किया जा रहा है. सिख भावनाओं को चोट पहुंचाई जा रही है.


सीएम मान पर साधा निशाना


जालंधर लोकसभा सीट से अकाली-बसपा प्रत्याशी डॉ. सुखविंदर कुमार सुखी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मीडिया से बातचीत की. बादल ने सीएम भगवंत मान को बेईमान बताते हुए कहा कि जितना वो लोगों की आवाज दबाने की कोशिश कर रहे है. उतना लोगों का उनके खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा है. बादल ने कहा कि कि पिछले दिनों उन्होंने लुधियाना में उद्योगपतियों से मुलाकात की थी, पंजाब के माहौल को लेकर उद्योगपति सरकार से बहुत परेशान है, उन्होंने बताया कि उद्योगपति का कहना है कि वो अपने उद्योग बाहर शिफ्ट कर रहे है पंजाब में कोई निवेश को तैयार नहीं है. 


चन्नी पर भी लगाए बड़े आरोप


पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर बादल ने कहा कि जितने घपले उन्होंने 3 महीने के अंदर किए है उसे देखते हुए उन्हें बाहर नहीं छोड़ना चाहिए. लोगों की सहानुभूति लेने से लिए चन्नी ड्रामे कर रहा है. बादल ने कहा चन्नी ने अपने छोटे से कार्यकाल में भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. उन्होंने पूर्व सीएम चन्नी को रेत माफियाओं का संरक्षक बताया. बादल ने कहा कि पंजाब में दूसरी पार्टियां धर्म के नाम पर सियासत कर रही है जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो पंजाब का माहौल और खराब हो जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Gurugram News: नमाज में बाधा डालने के आरोप में हिंदू दक्षिणपंथी नेता गिरफ्तार, पूछताछ के बाद पुलिस ने दी जमानत