Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में नमाज अदा करने के दौरान बाधा डालने वाले आरोपी को जमानत पर रिहा किया गया है. गुरुग्राम के सेक्टर-29 में लेजर वैली ग्राउंड में लोगों के नमाज अदा करने में कथित रूप से बाधा डालने के मामले में दक्षिणपंथी समूह के एक नेता को शनिवार को रिहा किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिणपंथी संगठन ‘जय भारत माता वाहिनी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश भारती सात अप्रैल को उस वक्त मैदान में गए थे, जब लोग नमाज अदा कर रहे थे.


आरोपी जमानत पर रिहा
पुलिस का कहना है कि दिनेश भारती नमाज अदा कर रहे लोगों के खिलाफ टिप्पणियां कीं और वहां मौजूद लोगों के वीडियो बनाए, जिससे एहतियात के तौर पर पुलिस को मौके पर एक टीम तैनात करनी पड़ी. पुलिस ने बताया कि लेकिन भारती शुक्रवार को फिर सेक्टर 29 स्थित मैदान में गए और नमाज पढ़ने वालों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. एएसआई मुकेश कुमार की शिकायत पर भारती के खिलाफ डीएलएफ सेक्टर-29 थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 134ए, 295ए (जानबूझकर और किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की दुर्भावनापूर्ण मंशा) और 505 (अफवाह फैलाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी और शुक्रवार देर शाम उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) डॉ. कविता सिंह ने कहा कि भारती को पूछताछ के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया. 


खुले में नमाज पढ़ने पर हुआ था विवाद
वहीं आपको बता दें कि गुरुग्राम में इससे पहले खुले में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद खड़ा हो चुका है. मामला 23 दिसंबर 2022 का जब गुरुग्राम के सेक्टर 69 में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे थे, उस दौरान हिंदुत्ववादी संगठन बजरंग दल के कार्यकत्ताओं ने आपत्ति जाहिर की, जिससे विवाद बढ़ गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया. विवाद के बाद भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी.


यह भी पढ़ें: Gurugram Accident: कार में भरा था 250 किलोग्राम मांस, गुरुग्राम के सोहना रोड पर बेकाबू होकर पलटी