Punjab News: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu ) शनिवार को पटियाला जेल से रिहा हो गए. सिद्धू के रिहा होने से एक दिन पहले उनकी पत्नी नवजोत कौर ने अपने ट्विटर अकाउंट से किए दो इमोशनल पोस्ट (Navjot Kaur Emotional Post) लिखा है कि उन्होंने सिद्धू को सबक सिखाने के लिए भगवान से मौत मांगी थी. पंजाब (Punjab) के लिए उनके पति के प्यार ने उन्हें किसी भी लगाव के दायरे से बाहर कर दिया था. 


सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने आगे लिखा कि बिल्कुल सही, आपका इंतजार किया, आपको बार-बार न्याय से वंचित होते हुए देखा, लेकिन सत्य इतना शक्तिशाली है कि बार-बार आपकी परीक्षा लेता है. मुझे माफ करना, आपका इंतजार नहीं कर सकती. यह कैंसर का दूसरी घातक स्टेज है. आज मैं सर्जरी के लिए जा रही हूं. इसी चीज के लिए किसी एक को दोष नहीं दिया जाना चाहिए, क्योंकि यह भगवान की बनाई योजना है. नवजोत कौर यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे लिखा कि आपने जो मांगे, वह मैं आपको दूंगा, लेकिन ये परम चेतना की इच्छा के विरुद्ध नहीं. इसलिए उन्होंने मुझे बीच में छोड़ दिया. हर व्यक्ति की नियति और यात्रा अलग-अलग होती है, इसलिए हमें सवाल उठाने का भी कोई अधिकार नहीं है. आपको बता दें कि  डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ब्रेस्ट कैंसर से ग्रस्त हैं. उनकी कैंसर की स्टेज-2 चल रही है. 


सिद्धू को हुई थी 1 साल की सजा


पंजाब कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को रोड रेज के मामले में 19 मई, 2022 को अदालत ने एक साल की सजा सुनाई थी. अदालत का फैसला आने के बाद सिद्धू ने पटियाला की एक अदालत में आत्मसर्मण किया था, जिसके बाद उन्हें 20 मई को पटियाला जेल भेज दिया गया था. सिद्धू को रोड रेज के मामले में 65 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. लगभग 10 महीने बाद सिद्धू को आज जेल से रिहा कर दिया गया. उन्हें 48 दिन पहले जेल से रिहा किया गया है. 


यह भी पढ़ें: Waris Punjab De: भगोड़े अमृतपाल ने आखिर क्यों की ‘सरबत खालसा’ बुलाने की मांग, आखिर क्या है इसका इतिहास