Punjab News:  पंजाब में टोल प्लाजा को फ्री करने की मुहिम अभी जारी है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया है कि कीरतपुर साहिब-आनंदपुर साहिब-नांगल-ऊना टोल प्लाजा को फ्री किया जाएगा. सीएम मान ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि हम लोगों के पैसे की लूट बर्दाश्त नहीं करेंगे. आज कीरतपुर साहब-सी आनंदपुर साहिब-नंगल-ऊना टोल प्लाजा को फ्री कर दिया जाएगा. इससे लोगों के एक दिन के 10 लाख 12 हजार रुपए बचेंगे. वहीं कंपनी की तरफ से टोल प्लाजा की अवधि 582 दिन बढ़ाने के लिए अर्जी दी थी जिसे रिजेक्ट कर दिया गया है. 


इन टोल प्लाजा को भी बंद करने का हुआ था ऐलान
इससे पहले सीएम भगवंत मान ने तीन और टोल प्लाजा को बंद किया था. सीएम ने मजारी (एसबीएस नगर), नंगल शहीदान और मनगढ़ (होशियारपुर) में तीन टोल प्लाजा को बंद किया था. सीएम मान ने कहा था कि इन टोल प्लाजा को बंद करने से आम जनता का प्रतिदिन का 10.52 लाख रुपया बचेगा. उन्होंने कहा था कि अकाली-बीजेपी गठबंधन और कांग्रेस की मिलीभगत से जनता को लूटने के मकसद से ये टोल प्लाजा बनाए गए थे. पिछली सरकारों ने मुनाफा कमाने के लिए पंजाब की सड़कों को गिरवी रख दिया था. अब सरकार लोगों को राहत देने कि दिशा में कदम उठा रही है.


लाचोवाल टोल प्लाजा को किया गया था बंद
बीते 15 दिसंबर को सीएम मान ने होशियारपुर के लाचोवाल टोल प्लाजा की मियाद पूरी होने पर उसे बंद कर दिया था. एग्रीमेंट की शर्ते पूरी नहीं करने पर 15 साल बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की गई थी. बताया गया था कि लाचोवाल टोल प्लाजा पर प्रतिदिन की कलेक्शन 1 लाख 94 हजार रुपये के करीब था. इस दौरान सीएम मान ने सुखबीर बादल और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोलते हुए कहा था कि इन लोगों ने पंजाब को उजाड़ा है. इनकी तरफ से लोगों के पैसे लूटने वाली कंपनियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. 


यह भी पढ़ें: Punjab Liquor Price Hike: पंजाब में आज से महंगी हो गई शराब, सरकार ने जारी किए नए रेट