Haryana Politics News: हरियाणा में बीजेपी (BJP) के साथ-साथ उसकी सहयोगी जननायक जनता पार्टी (JJP) भी चुनाव की तैयारी में जुट गई है. 2024 में युवाओं की सरकार बनाने का नारा देते हुए जजपा ने छात्र-छात्राओं व युवाओं को अपने साथ जोड़ने पर फोकस किया है. दरअसल, छात्र संघ चुनाव बहाली के लिए छात्रों से बातचीत करने रेवाड़ी पहुंचे जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) ने छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव बहाली के इस संघर्ष में सब आगे आकर इसका नेतृत्व करें. इससे इस आंदोलन को एक विशेष मजबूती मिलेगी. चौटाला ने कहा कि सरकार को प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव तो कराने ही होंगे, लेकिन छात्र समुदाय को इसके लिए संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा.

दिग्विजय चौटाला ने आगे कहा कि अधिकार मांगने से नहीं मिलते, अधिकार छीनने पड़ते हैं और अधिकार छीनने का रास्ता ही संघर्ष से होकर गुजरता है. उन्होंने कहा कि यदि आज छात्र संघ चुनाव बहाल होते हैं तो इसका फायदा आने वाली कई पीढ़ियों को मिलेगा. क्योंकि इससे देश और प्रदेश की अगुवाई करने के लिए एक नया योग्य नेतृत्व तैयार होगा. इस दौरान जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जिस प्रकार डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत अधिकार देकर महिला सशक्तिकरण को एक नया आयाम दिया. इसी नीति पर चलते हुए प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव बहाली होने पर 50 प्रतिशत टिकटें छात्राओं को देंगे.

वहीं इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने कहा कि हमारे जैसे आम परिवार के युवाओं के लिए राजनीति में आने का एकमात्र रास्ता ही छात्र राजनीति है, क्योंकि छात्र राजनीति में कम से कम संसाधनों की जरूरत पड़ती है. उन्होंने कहा कि उन्हें इनसो के माध्यम से राजनीति में एंट्री मिली और पार्टी ने लोकसभा चुनाव भी लड़ाया. आपको बता दें कि हरियाणा में दो साल तक कोरोना की वजह से छात्रसंघ के चुनाव नहीं हो पाए हैं. दिग्विजय जिस भी जिले में छात्रों के बीच जा रहे हैं, वहीं कह रहे हैं कि अब कोरोना खत्म हो गया है, इसलिए छात्रसंघ के चुनाव कराए जाने चाहिए. पिछली बार भी दिग्विजय के दबाव में ही सरकार छात्र संघ चुनाव कराने को तैयार हुई थी. हालांकि, बाद में बीजेपी के सहयोगी संगठन विद्यार्थी परिषद ने छात्र संघ के चुनावों का समर्थन करते हुए दावा किया था कि उनकी बात मानी गई है.

यह भी पढ़ें: Waris Punjab De: भगोड़े अमृतपाल ने आखिर क्यों की ‘सरबत खालसा’ बुलाने की मांग, आखिर क्या है इसका इतिहास