Punjab Aam Aadmi Clinics: पंजाब में भगवंत मान सरकार ने 25 और आम आदमी क्लीनिक मंगलवार को जनता को समर्पित किए. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, लोगों को गुणवत्ता परक और नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने की हमारी प्रतिबद्धता के तहत हमने 25 और क्लीनिक जनता को समर्पित किये हैं.  इससे पहले 15 अगस्त को 75 ऐसे क्लीनिक जनता के लिये शुरू किये गये थे. सीएम ने कहा कि जल्दी ही ऐसे क्लीनिक प्रदेश के कोने-कोने में खोले जायेंगे. 


क्लीनिक में मुफ्त जांच भी शामिल
भगवंत मान ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करके पंजाब को एक स्वस्थ और रोग मुक्त राज्य में बदलने का यह एक विनम्र प्रयास है. आम आदमी क्लीनिक में जा कर मरीज मेडिकल सुविधा का लाभ ले सकते हैं. सीएम ने कहा कि लोगों को 41 पैकेज की पेशकश की जाएगी जिनमें इन क्लिनिक में करीब 100 मुफ्त जांच भी शामिल होंगी.






पूरा किया चुनावी वादा
इससे पहले भगवंत मान ने सोमवार को भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर राज्य के लोगों को 75 'आम आदमी क्लीनिक' समर्पित किए. सीएम मान ने गुरु नानक स्टेडियम में हुए समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए कहा कि ये मोहल्ला क्लीनिक मरीजों को मुफ्त में दवा देने के अलावा लगभग 100 प्रकार के टेस्ट मुफ्त में करेंगे. गुरु नानक स्टेडियम में सरकारी कार्यक्रम में राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद सीएम मान ने एक अलग कार्यक्रम में एक क्लीनिक का उद्घाटन किया और कहा कि उनकी पार्टी ने एक चुनावी वादा पूरा कर दिया है.


एमबीबीएस डॉक्टर करेंगे इलाज
मोहल्ला क्लीनिक में करीब 100 प्रकार की क्लीनिकल जांच निशुल्क की जाएंगी. इसके अलावा मरीजों को निशुल्क दवाएं दी जाएंगी. इनमें से प्रत्येक क्लीनिक में चार स्टाफ सदस्य होंगे, जिनमें एक एमबीबीएस डॉक्टर और एक लैब टेक्नीशियन होगा. मान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 75 मोहल्ला क्लीनिक का लोकार्पण करते हैं. आने वाले दिनों में ऐसे और क्लीनिक खोले जाएंगे. हमने पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाने का वादा किया था, दिल्ली में ऐसे क्लीनिक खोले जाने का प्रयोग काफी सफल रहा है.’’


ये भी पढ़ें-


Punjab Corona Advisory: पंजाब में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने जारी की एडवाइजरी



Chandigarh News: पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में 11 वकील बने जज, 2022 में नियुक्त किए गए 138 न्यायाधीश