Punjab and Haryana High Court: पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में रविवार को ग्यारह अधिवक्ताओं को न्यायाधीश के पद पर पदोन्नत किया गया और इसके साथ ही इस साल विभिन्न उच्च न्यायालयों में कुल 138 न्यायाधीश नियुक्त किये गये हैं. कानून मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने 13 अधिवक्ताओं के नाम की सिफारिश की थी, जिनमें से 11 को सरकार ने मंजूरी दी. हालांकि अधिवक्ता एच एस बरार और कुदीप तिवारी ने नाम को अब भी हरी झंडी नहीं मिली है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि ये नाम सरकार के पास अभी लंबित हैं.


क्या कहा कानून मंत्रालय ने?
कानून मंत्रालय के न्याय विभाग ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार को इलाहाबाद, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुवाहाटी, उड़ीसा और हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालयों में 26 न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई. रविवार को हुई नई नियुक्तियों के साथ, सरकार ने इस साल अब तक विभिन्न उच्च न्यायालयों में 138 नियुक्तियां की हैं.





 


Haryana News: हरियाणा सरकार नशे के खिलाफ कर रही सख्त कार्रवाई, विधानसभा में गृहमंत्री अनिल विज ने पेश किया ब्योरा


2016 में की गई थी एचसी की 126 नियुक्तियां
कानून मंत्रालय बताया कि इलाहाबाद, आंध्र, तेलंगाना, गौहाटी, ओडिशा और एचपी के एचसी में 13 अगस्त को 26 एचसी न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है. जिसके बाद, पंजाब और हरियाणा एचसी में आज सरकार द्वारा नियुक्त 11 नए एचसी न्यायाधीश; अब तक 2022 में 138 नियुक्तियां हुई है. जो 2016 में एचसी की 126 नियुक्तियों के अपने पहले के रिकॉर्ड को पार कर गई. रविवार को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में नियुक्त न्यायाधीशों के नाम इस प्रकार हैं- निधि गुप्ता, संजय वशिष्ठ, त्रिभुवन दहिया, नमित कुमार, हरकेश मनुजा, अमन चौधरी, नरेश सिंह, हर्ष बांगर, जगमोहन बंसल, दीपक मनचंदा और आलोक जैन.


Chandigarh News: अपने खिलाफ पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने की सुनवाई, सुना दिया यह फैसला, जानें पूरा मामला