Chandigarh News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बृहस्पतिवार (20 July) को कहा कि सरकार बाढ़ से हुए नुकसान के एक-एक पैसे की भरपाई करेगी. उन्होंने कहा कि वह राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों में हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं. पंजाब और हरियाणा में हाल ही में हुई भारी बारिश ने सामान्य जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. इसके अलावा बाढ़ ने रिहायशी व कृषि जमीन को भारी नुकसान पहुंचाया है. इस बीच सीएम भगवंत मान का मुवाबजे देने की बात पिड़ितों के लिए राहत भरी खबर है.


राज्य में बाढ़ के हालात पर नजर- मान
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने मुवाबजे के बारे में बात करते हुए कहा कि, वह निजी तौर पर राज्य में बाढ़ के हालात पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कर्तव्यबद्ध है. मान ने यहां एक बयान में कहा कि प्रभावित लोगों की मदद के लिए मंत्री, अधिकारी और राज्य सरकार का प्रशासनिक तंत्र पहले ही जमीनी स्तर पर काम कर रहा है. बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और बचाव अभियान जारी है. उन्होंने पीड़ितों की मदद करने के लिए गैर सरकारी एवं सामाजिक संगठनों की भी सराहना की.


एक-एक पैसे के नुकसान की भरपाई करेगी सरकार
भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि राज्य सरकार लोगों के एक-एक पैसे के नुकसान की भरपाई करेगी. उन्होंने कहा कि फसलों और घरों के नुकसान का आकलन करने के लिए एक विशेष 'गिरदावरी' (नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वेक्षण) आयोजित करने का आदेश पहले ही दिया जा चुका है. उन्होंने आगे कहा कि नुकसान का आकलन करने के लिए प्रभावित इलाकों में तुरंत 'गिरदावरी' आयोजित करने के विस्तृत दिशा-निर्देश उपायुक्त को जारी कर किए जा चुके हैं.


ये भी पढ़ें: Ludhiana News: कुत्ते की वजह से बची जान, गाड़ी से निकले 5 सांप, बाल-बाल बचे कमलजीत सिंह लद्दड़