Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में खन्ना में नगर परिषद अध्यक्ष कमलजीत सिंह लद्दड़ की जान एक कुत्ते की वजह से बची. दरअसल, गाड़ी में सांप जाते देख कुत्ता लगातार भौंकता रहा. भगाने के बावजूद वह गाड़ी से बिल्कुल दूर नहीं गया. इससे सबको शक हुआ कि गाड़ी में कुछ गडबड़ है. उन्हें सांप होने का शक हुआ तो सपेरे को बुलाया गया, जिसके बाद गाड़ी के भीतर से पांच सांप निकले. जानकारी के अनुसार कौंसिल अध्यक्ष लद्दड़ बैंक कालोनी इलाके में ईओ की सरकारी रिहायश पर गए थे. वहां सरकारी इनोवा खड़ी की गई थी, जिसके बाद वह अंदर चले गए. कुछ देर बाद ही कोठी के अंदर कुत्ता भौंकने लगा. 


कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर वे बाहर निकले तो कुत्ता गाड़ी के इर्द गिर्द घूमता रहा. कुत्ता किसी को गाड़ी में बैठने नहीं दे रहा था. इस पर शक हुआ कि बरसात का मौसम है, गाड़ी में सांप हो सकता है. इसके बाद अमलोह रोड से रांझा नामक सपेरे को बुलाया गया. सपेरे ने आकर बीन बजानी शुरू की तो एक के बाद एक पांच सांप निकले. तीन सांप सरकारी गाड़ी से निकलेऔर दो सांप ईओ की कोठी से निकले. इसके बाद गाड़ी को अच्छी तरह से चेक करने के बाद कौंसिल अध्यक्ष वहां से रवाना हुए.



एक साथ निकले पांच सांप
नगर परिषद अध्यक्ष कमलजीत सिंह लद्दड़ ने कहा कि आज तो सच में जान बच गई. उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि गाड़ी में सांप है. बाहर ड्राइवर ने गाड़ी खड़ी कर दी थी इसी बीच कुत्ता भौंकता रहा तो ड्राइवर और अन्य लोगों ने शक जताया कि गाड़ी में सांप हो सकता है. जाने अनजाने में ऐसे ही गाड़ी में सवार हो जाता तो जानी नुकसान भी हो सकता था. भगवान का शुक्र है कि जान बच गई. वहीं दूसरी तरफ ईओ की कोठी से भी दो सांप निकले. रिहायश के अंदर यह सांप भी नुकसान कर सकते थे.


यह भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर हिंसा पर फूटा कांग्रेस का गुस्सा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र से लगाई गुहार, बोले- 'वहां हालात चिंताजनक'