Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने गुरुवार (2 मई) को अपने दो और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. मायावती के नेतृत्व वाली पार्टी बीएसपी ने को पंजाब में खडूर साहिब और अमृतसर संसदीय क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. खडूर साहिब लोकसभा सीट से सतनाम सिंह तूर और अमृतसर से विशाल सिद्धू को चुनाव मैदान में उतारा गया है.


इससे पहले बीएसपी ने पंजाब की 10 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. गुरुवार (2 मई) को दो और उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के बाद कुल 12 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं. 


BSP ने दो और उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब बीएसपी प्रमुख जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि पार्टी ने खडूर साहिब से सतनाम सिंह तूर को मैदान में उतारा है. वहीं, अमृतसर से विशाल सिद्धू को मौका दिया गया है. गढ़ी ने कहा कि पार्टी ने पहले ही 10 संसदीय सीटों - होशियारपुर, फिरोजपुर, संगरूर, पटियाला, जालंधर, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा, गुरदासपुर और लुधियाना के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. 


खडूर साहिब से किस पार्टी के कौन उम्मीदवार?


पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भी अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि खडूर साहिब सीट से कांग्रेस ने कुलबीर जीरा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने इस सीट से लालजीत सिंह भुल्लर को टिकट दिया है. बीजेपी ने यहां से मनजीत सिंह मियांविंड और अकाली दल ने विरसा सिंह वल्टोहा को प्रत्याशी बनाया है. इसके साथ ही अमृतसर से कांग्रेस ने गुरजीत सिंह औजला को उम्मीदवार बनाया है. आम आदमी पार्टी ने अमृतसर से मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल को मैदान में उतारा है.


पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीटें हैं. राज्य में सभी 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 1 जून को आयोजित किया जाएगा. राज्य 7 मई को लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वहीं, सभी पार्टियों का प्रचार प्रसार अभियान तेजी से जारी है.


ये भी पढ़ें: Congress Candidate List: कांग्रेस ने खेला दांव, राज बब्बर को इस सीट से बनाया उम्मीदवार