Haryana Congress Candidate List: कांग्रेस ने चार लोकसभा सीटों पर अपने उम्मदीवारों का एलान किया है. पार्टी ने बड़ा दांव खेलते हुए गुरुग्राम से राज बब्बर को टिकट दिया है. गुरुग्राम में राज बब्बर का मुकाबला बीजेपी के राव इंद्रजीत से होगा.


बता दें कि हरियाणा की दस लोकसभा सीटों में पार्टी ने नौ सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि कुरुक्षेत्र की सीट पार्टी ने इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के लिए छोड़ी है. कांग्रेस ने हरियाणा में पहली लिस्ट के तहत हिसार से पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश जेपी को, सिरसा से कुमारी शैलजा को, करनाल से दिव्यांशु बुद्धिराजा को टिकट दिया है.





इसी तरह कांग्रेस ने भिवानी-महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह को, अंबाला से वरुण चौधरी को, सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी को, फरीदाबाद से महेंद्रप्रताप को जबकि रोहतक लोकसभा सीट से दीपेंद्र हुड्‌डा को उम्मीदवार बनाया है.


वहीं अभिनेता से राजनेता बने राज बब्बर के सियासी सफर पर नजर डालें तो राज बब्बर ने 1989 में जनता दल के साथ राजनीति में एंट्री की. बब्बर तीन बार लोकसभा सांसद और दो बार राज्यसभा सांसद रहे हैं. इसके साथ ही कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रहे हैं. राज बब्बर 1994 में पहली बार राज्यसभा सांसद बने और सदन पहुंचे.


साल 2009 के लोकसभा चुनाव में राज बब्बर ने फतेहपुर सीकरी से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन यहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उस दौर के बसपा के कद्दावर नेता रहे रामवीर उपाध्याय की पत्नी सीमा उपाध्याय ने राज बब्बर को चुनाव में हरा दिया. वहीं  2014 के लोकसभा चुनाव में राज बब्बर ने गाजियाबाद से चुनाव लड़ा लेकिन इस बार भी हार का मुंह देखना पड़ा.


इसके बाद साल 2015 में राज बब्बर राज्यसभा सांसद चुने गए और सदन पहुंचे. फिर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राज बब्बर ने एक बार फिर से फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ने का फैसला किया और 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा पर बीजेपी के राजकुमार चाहर ने राज बब्बर को करीब 5 लाख वोटों से हरा दिया.


ये भी पढ़ें


Rao Inderjit Singh Net Worth: बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह के पास है कितनी दौलत? पांच साल में इतनी बढ़ी संपत्ति