Haryana News: साइबर ठगों ने एक बार फिर अपनी ठगी का तरीका बदला है. वो लगातार अलग-अलग तरीकों से भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है. कुछ ऐसा ही अलग तरह का मामला सामने आया हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ से. जहां एक महिला से साइबर ठगों ने 3,19,000 रुपए की उगाही कर ली. फरीदाबाद के पुलिस अधिकारी सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एआई तकनीक कर प्रयोग कर महिला को ठगी का शिकार बनाया गया. महिला का बेटा जब घर पहुंचा तो ठगी का खुलासा हुआ. 


एआई का उपयोग कर बनाया साइबर ठगी का शिकार
पुलिस अधिकारी सूबे सिंह के अनुसार, 17 फरवरी को बल्लभगढ़ की एक बुजुर्ग महिला के पास साइबर ठगों की कॉल आती है कि उनके बेटे को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. किसी रेप केस के मामले में, उसको छुड़ाने के लिए आपको कुछ रुपयों की व्यवस्था किजिए. उन्होंने फोन पर अपने बेटे के रोने की आवाज निकालने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का इस्तेमाल किया. जिससे बुजुर्ग महिला डर गई. इसी डर का फायदा उठाते हुए साइबर ठगों ने सीबीआई अधिकारी बनकर महिला से 3,19,000 रुपए की उगाही की गई. महिला ने अपने खुद के रुपए और इधर-उधर से रुपए लेकर आरोपियों द्वारा बताए गए अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर किए. आरोपी लगातार महिला से बातचीत करते रहे और रुपए ड़लवाते रहे.


बल्लभगढ़ साइबर थाने में दर्ज करवाई शिकायत
सूबे सिंह ने बताया कि बुजुर्ग महिला का बेटा दिल्ली में जॉब करता है जब वो घर आया तब तक साइबर ठग उसकी मां से रुपयों की डिमांड करते रहे. जिसके बाद साइबर ठगी का खुलासा हुआ. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिसके बाद बुजुर्ग महिला की तरफ से साइबर थाना बल्लभगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई गई है. जिसपर पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है मामले की जांच की जा रही है. 


यह भी पढ़ें: Haryana News: रिश्वतखोर लाइनमैन को गुरुग्राम कोर्ट ने सुनाई 3 साल की सजा, बिल सेटलमेंट के लिए वसूले थे इतने रुपये