ABP Cvoter Punjab Survey: चुनाव में हार-जीत में वोट शेयर (Vote Share) का बड़ा रोल रहता है. पार्टियां अपना वोट शेयर बढ़ाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाती हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव में पंजाब में भी यही देखने को मिल रहा है. पार्टियां चुनावी रैलियां कर रही हैं और जनता को अपने तरफ खींचने की कोशिश कर रही हैं. कांग्रेस, बीजेपी, एसएडी और आम आदमी पार्टी (AAP) ने पिछले चुनाव की तुलना में और बेहतर प्रदर्शन करने लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एबीपी के लिए सी-वोटर ने वोटर शेयर को लेकर बड़ा सर्वे किया है. आइए जानते हैं क्या कहते हैं इसके नतीजे...


सी-वोटर के ओपिनियन पोल में सबसे ज्यादा वोट शेयर कांग्रेस को जाता दिख रहा है. उसे 30 प्रतिशत मतदाताओं के वोट मिलने वाले हैं. जबकि दूसरे स्थान पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी रहेगी. आप 27 प्रतिशत वोट हासिल कर सकती है. पंजाब की बड़ी पार्टी अकाली दल को 16 प्रतिशत वोट मिलेंगे तो वहीं केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी के खाते में 21 प्रतिशत वोट जाने के अनुमान है. वहीं, अन्य के खाते में छह प्रतिशत वोट जाएंगे. 


2024 का फाइनल ओपिनियन पोल
स्रोत- सी वोटर
पंजाब- 13 सीट
किसे कितना वोट ?


BJP- 21%
AAP- 27%
कांग्रेस-30%
अकाली दल-16%
OTH- 6%


बीते दो चुनावों का हाल
2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का वोट शेयर 40.12 प्रतिशत रहा था जबकि एसएडी को  27. 45 प्रतिशत वोट मिले थे. बीजेपी को 9.63 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे और आप को 7.83 प्रतिशत ही वोट मिले थे. 2014 में कांग्रेस को 33.10% और बीजेपी को 8.70 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. वहीं, एसएडी को सबसे अधिक 26. 30 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि आम आदमी पार्टी दूसरे स्थान पर रही थी. आप को 24.4 प्रतिशत वोट हासिल हुआ था.


(जरूरी सूचना: देश में लोकसभा का चुनाव प्रचार चरम पर है. पहले फेज के लिए चुनाव का प्रचार 17 अप्रैल को खत्म हो रहा है. उससे पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है देश का फाइनल ओपिनियन पोल. 11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है. सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)


ये भी पढ़ें- Punjab Lok Sabha Election 2024: अकाली दल को लगा बड़ा झटका? पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू ने थामा AAP का दामन