Punjab Congress Candidates List: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने पंजाब की 6 सीटों पर प्रत्याशी उतारे है. लिस्ट के मुताबिक, पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की हॉट सीट जालंधर सीट से उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि सुखपाल सिंह खैरा को इस बार संगरूर से टिकट दिया गया है.


इसके अलावा पार्टी ने अमृतसर से मौजूदा सांसद गुरजीत सिंह औजला पर एक बार फिर भरोसा जताया है और उन्हें फिर से टिकट दिया गया है. फतेहगढ़ साहिब से अमर सिंह, पटियाला से डाॅ. बठिंडा से धर्मवीर गांधी जबकि जीत महेंद्र सिंह सिद्धू को उम्मीदवार घोषित किया गया है.






मनीष तिवारी चंडीगढ़ से मैदान में
इसके अलावा दिल्ली की तीन सीटों से भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, जिसमें सबसे प्रमुख नाम कन्हैया कुमार का है जो उत्तर पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे. चांदनी चौक से जे.पी. उदित राज को अग्रवाल और उत्तर पश्चिम दिल्ली से टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने शनिवार (13 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव के लिए अपने 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी को चंडीगढ़ से मैदान में उतारा.


परणीत कौर के सामने कांग्रेस उम्मीदवार
जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी ने पटियाला सीट से कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला की मौजूदा सांसद परणीत कौर को चुनावी मैदान में उतारा है. परणीत कौर को कुछ समय पहले कांग्रेस ने निष्कासित किया था, जिसके बाद उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली थी. अब कांग्रेस ने उनके सामने धर्मवीर गांधी को टिकट दिया है. इसके अलावा, वहीं, जालंधर से एक ओर बीजेपी ने सुशील कुमार रिंकू को प्रत्याशी बनाया है तो उनके सामने कांग्रेस ने पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को उतारा है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: BJP के घोषणापत्र को रणदीप सुरजेवाला ने बताया जुमलों का ‘कॉम्बो पैक’, बोले- ‘खोखले लिफाफे में...’