Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने आज अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया है. इसको लेकर कांग्रेस के नेता बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बीजेपी का घोषणापत्र- जुमलों का कोंबो पैक. एक्सपायरी डेट निकल चुके वादों को एकबार फिर से मोदी की गारंटी के खोखले लिफाफे में भरकर देश के सामने पेश कर दिया है.


कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि कई ऐसे झूठे वादे जिनकी 'एक्सपायरी डेट' 2022 में ही निकल गई, उनको तो बीजेपी ने इस बार भूलने में ही भलाई समझी. गरीबों को पक्का घर, महिलाओं को सस्ती रसोई गैस, युवाओं को सस्ता कर्ज, किसानों को फसल बीमा, व्यापार के सरल कानून. बीजेपी के नए चुनावी घोषणा पत्र में भी फिर से वही झूठी बातें और पुराने जुमलों का पुलिंदा देखना. लूट, मुनाफाखोरी और चौतरफा अत्याचार से भरे बीजेपी के 10 साल झेलने के बाद, अब देश को आक्रोश से भर देने वाला है. 


‘देश के किसान परिवारों से दुश्मनों सा सलूक किया’
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक्स पोस्ट में आगे लिखा कि बीजेपी की लाई रिकॉर्ड तोड़ महंगाई और बेरोजगारी ने 10 साल में घर परिवारों की सारी बचत खाकर, अब तक के सबसे ज्यादा 'घरेलू कर्ज' में धकेल दिया है. केंद्र सरकार के 30 लाख खाली पद छोड़िए. सेना तक में 'ठेका सिस्टम' लागू करने वाली बीजेपी ने, युवाओं के देश सेवा के सपनों को भी 'अग्निपथ' में झोंक दिया. देश के किसान परिवारों से दुश्मनों सा सलूक करने वाली बीजेपी ने, 700 से अधिक किसानों की शहादत के बाद भी एमएसपी गारंटी पर धोखा दिया.


सुरजेवाला ने लिखा कि सत्ता के अहंकार में देश के पिछड़ों, दलितों, वंचितों और कमजोरों से इतनी नफरत कि 'हकमारी' के लिए संविधान बदलने पर उतारू. सुरजेवाला ने कहा कि मगर अब बहुत हुआ ये अन्याय और अत्याचार, बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है देश, अब आ रही है कांग्रेस और INDIA की सरकार. 


यह भी पढ़ें: BJP Sankalp Patra: हरियाणा के रामबीर को PM मोदी ने सौंपा BJP का चुनावी संकल्प पत्र, जानें वजह