Katni News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में बड़ी लूट और हत्या का मामला सामने आया है. इस घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है.कोतवाली थाने के आधारकाप क्षेत्र में सोमवार-मंगलवार की रात अज्ञात बदमाश शेयर ब्रोकर व डेयरी व्यापारी मनीष शर्मा के घर धावा बोलकर लाखों रुपए कीमत के सोने के जेवरात लूट ले गए.फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है. वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है.


हमले में गंभीर रूप से घायल मनीष (46 वर्ष) की जबलपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के मुताबिक अज्ञात बदमाश 30 से 40 तोला सोने के आभूषण ले गए.  कोतवाली थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है.


बदमाशों ने उन पर चाकू से कई वार किए


वहीं, पुलिस से मिली जानकारी अनुसार हथियारों से लैस चार बदमाश रात करीब 2 से 3 बजे के बीच मनीष शर्मा के घर के पीछे के दरवाजे से घुसे. उनकी आहट सुनकर मनीष की नींद खुली और जब वे बाहर निकले तो बदमाशों ने उन पर चाकू से कई वार कर दिए.


मनीष को बचाने आई पत्नी पूनम एव पुत्र सत्या (13 साल) पर भी बदमाशों ने हमला बोल दिया.परिवार के तीनों सदस्यों को लहुलुहान करने के बाद लुटेरे आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने के जेवर लेकर फरार हो गए. इसके बाद घायल मनीष ने फोन करके पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तीनों को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हालात गंभीर होने पर मनीष शर्मा की इलाज के लिए जबलपुर ले जाने के दौरान मौत हो गई. 


डॉग स्क्वॉड की टीम जांच में जुटी


घटना की सूचना मिलते ही एसपी विजय प्रताप सिंह, थाना प्रभारी अजय सिंह समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर सुराग की तलाश कर रही थी. जबलपुर रेंज के डीआईजी आरएस परिहार भी दोपहर में कटनी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने आरोपियों की नाकाबंदी करने के साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ भी शुरू कर दी है.


इसे भी पढ़ें: MP Fraud Case: आईएएस अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज, दलित महिला का पेट्रोल पंप हड़पने का आरोप