Charu Asopa Dance On Yaar Ka Sataya Hua Hai: चारू असोपा का कुछ वक्त पहले ही सुष्मिता सेन के भाई राजीव संग तलाक हुआ है. राजीव सेन संग शादी के बाद से ही चारू असोपा की खिटपिट शुरू हो गई थी. अब चारू ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम से एक अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने मूव्स शो करती दिख रही हैं. गाना एक ब्रेकअप सॉन्ग है, जिसपर चारू डांस करती दिखीं.


चारू ने किया ब्रेकअप सॉन्ग पर डांस
चारू असोपा ब्लैक कलर की सितारों वाली रफल नेट साड़ी पहनकर मूव्स करती दिखती हैं. एक्ट्रेस शहनाज गिल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के हाल ही में रिलीज हुए गाने 'यार का सताया हुआ है' में डांस करती हैं. इस गाने में चारू के डांस पर लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा था- 'सच अ हैप्पी वाला सैड सॉन्ग.'  







यूजर्स ने देने शुरू कर दिए रिएक्शन
चारू असोपा के इस डांस को देख कर एक यूजर ने लिखा- क्या नॉनसेंस है. तो किसी ने कहा- नॉनसेंस तुमपर सूट नहीं कर रहा है. एक बोला- कुछ भी, तो किसी ने कहा- बहुत ही बुरा. हालांकि कई फैंस को चारू को उनका ये डांस काफी पसंद आया. कई लोग चारू की इस जिंदादिली को पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इन हालातों में भी आप बेहद खुश हैं, अच्छा लगा देखकर. तो किसी ने कहा-ऐसे ही नाचते गाते मस्त रहो.


बता दें, चारू असोपा ने राजीव सेन से डिवॉर्स ले लिया है. दोनों की एक बेटी भी है जियाना. अक्सर चारू और राजीव अपनी बेटी जियाना के साथ व्लॉगिंग करते दिखते हैं. व्लॉक के लिए कभी कभी चारू और राजीव साथ में फ्रेम में भी नजर आ जाते हैं. पिछले दिनों इसी के चलते वे सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुए थे.


ये भी पढ़ें: Vijender Singh Interview: देश का असली हीरो पर्दे पर क्यों बना खूंखार विलेन? जानिए विजेंदर सिंह के बॉक्सिंग रिंग से बड़े पर्दे तक पहुंचने की कहानी