Waris Punjab De: महाराष्ट्र पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'वारिस पंजाब दे' के अमृतपाल सिंह को लेकर महाराष्ट्र पुलिस अलर्ट हो गई है. महाराष्ट्र की नांदेड़ पुलिस अलर्ट मोड पर काम कर रही है. जिले में आने और जाने वाले सभी लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है. महाराष्ट्र एटीएस भी 'वारिस पंजाब दे' के अमृतपाल सिंह को लेकर अलर्ट हो गई है.


अमृतपाल सिंह को हिरासत में लेने के लिए अभियान
पंजाब पुलिस ने शनिवार को 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह को हिरासत में लेने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया है. इससे पहले दिन में, अमृतपाल के कुछ सहयोगियों को महतपुर में हिरासत में लिया गया था, जबकि स्वयंभू सिख उपदेशक सहित अन्य अपने वाहन में भागने में सफल रहे.


कौन है अमृतपाल सिंह?
उनका जन्म 1993 में अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव में हुआ था.
अमृतपाल ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की और 2012 में दुबई में अपने चाचा की ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करने के लिए भारत छोड़ दिया.
वह पंजाब के राजनेताओं और पुलिस के ध्यान में केवल छह महीने पहले आया था जब उसे अभिनेता से कार्यकर्ता बने दीप सिद्धू द्वारा स्थापित संगठन 'वारिस पंजाब दे' का प्रमुख नियुक्त किया गया था.
अमृतपाल कभी सिद्धू से व्यक्तिगत रूप से नहीं मिले, लेकिन उनका कहना है कि उनकी ऑनलाइन बातचीत में वह उनसे काफी प्रभावित थे.
अमृतपाल ने 2021 के गणतंत्र दिवस पर किसानों के आंदोलन के दौरान लाल किले पर विरोध प्रदर्शन के लिए दीप सिद्धू का समर्थन किया था.
हाल के एक भाषण में, उन्होंने कहा कि जब वह अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरे तो 'एजेंसियों' द्वारा उनसे काफी देर तक पूछताछ की गई. उन्होंने कहा कि एक सिख युवक से उसकी मातृभूमि लौटने के बारे में पूछताछ की जा रही है, यह 'गुलामी' (गुलामी) का संकेत है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: राज ठाकरे बोले- 'अभी विधानसभा के चुनाव करा लेने चाहिए, दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा'