Maharashtra Politics: मुंबई के दादर के छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क में बुधवार (22 मार्च) को मनसे की रैली हुई. मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने खुलकर अपना रखी. उन्होंने शिवसेना (UBT) और शिंदे गुट की खींचातान को लेकर कहा कि महाराष्ट्र की राजनीतिक परिस्थिति देखते हुए ऐसा लगता है कि अभी विधानसभा के चुनाव करा लेने चाहिए, दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.


'कुर्सी मिल चुकी है अब महाराष्ट्र के लिए काम करें शिंदे'
राज ठाकरे ने कहा, 'मैं सीएम एकनाथ शिंदे से कहना चाहता हूं कि अब उन्हें कुर्सी मिल चुकी है और अब उन्हें महाराष्ट्र के लिए काम करना चाहिये.'' उन्होंने शिंदे को नसीहत देते हुए कहा कि जहां उद्धव ठाकरे रैलियां करते हैं वहां वो रैली न करें. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कई अहम मुद्दे हैं जैसे किसानों के मुद्दे, रोजगार के मुद्दे और भी बहुत कुछ, आप केवल रैलियों की बात क्यों कर रहे हैं?


'लाउडस्पीकरों पर तुरंत एक्शन लें सीएम'
इसके साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि सीएम को लाउडस्पीकरों पर एक्शन लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि आपको इस विषय पर निर्णय लेना चाहिए और मैं आप आपसे इस मुद्दे को लेकर मुलाकात करूंगा. राज ठाकरे ने कहा कि आपको (सीएम शिंदे) इस मुद्दे पर जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए.


'शिवसेना के नाम पर खींचातान देखकर बहुत दुख हुआ'
राज ठाकरे ने कहा कि जब उद्धव ठाकरे और शिंदे गुट के बीच शिवसेना के नाम उसके चिह्न को लेकर जो खींचातान हो रही थी, उसे देखकर बहुत दुख हुआ. राज ठाकरे ने कहा कि जब मैंने शिवसेना छोड़ी थी तो एक बात कही जा रही थी कि राज को शिवसेना प्रमुख का पद चाहिए था. यह बात बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि शिवसेना प्रमुख का पद और शिवसेना का धनुषबाण केवल बालासाहेब से ही संभलेगा.


'महाराष्ट्र को लूटकर गुजरात को दे रहे सीएम'
गुड़ी पड़वा के मौके पर राज ठाकरे ने आरोप लगाया कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र को लूटकर सूरत को दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं शिंदे से कहना चाहता हूं वो महाराष्ट्र के लोगों के लिए काम करें  उद्धव ठाकरे के पद चिह्नों पर न चलें.


'ये मुंबई है या डांस बार'
शिंदे सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मैं देख रहा हूं कि मुंबई में हर जगह सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है, हर खंभे हर रोड पर लाइट है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि यह मुंबई है या डांस बार. राज ठाकरे ने सवाल किया कि मुंबई के सौंदर्यीकरण अभियान पर 1,700 करोड़ रुपये क्यों खर्च किए गए.


यह भी पढ़ें:  Thane News: ठाणे नगर निगम की डबल डेकर ई-बसें लाने की तैयारी, इस रूट पर दौड़ेगी