Sanjay Raut On Praful Patel: संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन बिल 2025 पास होने के बाद शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने महायुति के नेताओं पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल लाखों-करोड़ों रुपये की जमीनों को अपने कब्जे में लेने के लिए पास कराया गया है. अभी से वक्फ की जमीनों हड़पने का काम शुरू हो गया है. शिवसेना यूीबीटी सांसद संजय राउत के अनुसार, "ये लोग जमीन देखकर पागल हो जाते हैं. इन लोगों ने पूरे मुंबई की जमीन अपने पूंजीपति को दे दी है. धारावी की जमीन को भी ये लोग खा गए." 'प्रफुल्ल पटेल निष्ठा की बात न करें' संजय राउत ने कहा, "प्रफुल्ल पटेल को बाबा साहेब की याद आनी नहीं चाहिए. अपने पिता समान शरद पवार को खंजर घोंप कर एनसीपी भाग गए. इसके बाद भी वो निष्ठा की बात करते हैं." उन्होंने आगे कहा, "प्रफुल्ल पटेल के इकबाल मिर्ची और दाऊद से संबंध थे. ये मैं आरोप नहीं लगा रहा हूं ये मोदी जी ने आरोप लगाए थे. नहीं मानते आप तो ईडी की चार्जशीट पढ़ लें. ये चाटुकारिता करके वहां चले गए और बच गए, लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं है." संजय राउत की विरोधियों को चेतावनी शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय के मुताबिक, "इस तरह के लोगों को मैं वॉर्न करना चाहता हूं कि फिर से हमारे साथ कुछ करेगें तो हमारे पास भी आपका पूरा कच्चा चिट्ठा है. ये लोग हमको क्लीन चिट का ज्ञान दे रहे हैं. आप बीजेपी में जाइए और क्लीन चिट होने का तमगा खरीदिए." क्या BJP ने हिंदुत्व को त्याग दिया? संजय राउत का यह बयान संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद आया है. शिवसेना यूबीटी ने इस बिल का विरोध किया था. साथ ही कहा था कि यह बिल अल्पसंख्यकों के खिलाफ है. वक्फ संसोधन बिल लोकसभा में पास होने के बाद शिवसेना यूबीटी के चीफ उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया था. उन्होंने कहा था कि गृहमंत्री अमित शाह ने मुसलमानों का लोकसभा में इस हद तक पक्ष लिया है कि जिन्ना को भी शर्म आ जाए, क्या बीजेपी ने हिंदुत्व को त्याग दिया?
Waqf Bill: संजय राउत का प्रफुल्ल पटेल पर हमला, कहा- ' ये लोग जमीन देखकर...'
एबीपी स्टेट डेस्क | धीरेंद्र कुमार मिश्रा | 04 Apr 2025 01:22 PM (IST)
Waqf Amendment Bill 2025: शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा कि संजय प्रफुल्ल पटेल को बाबा साहेब की याद नहीं आनी चाहिए. शरद पवार को खंजर घोंपने के बाद भी वो निष्ठा की बात करते हैं.
शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत