Manoj Kumar Death News: बॉलीवुड फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का शुक्रवार (4 अप्रैल) को निधन हो गया. उनके निधन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गहरी संवेदना जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मनोज कुमार के निधन से भारतीय सिनेमा की एक महान हस्ती हमसे छिन गई है. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "फिल्मों के माध्यम से राष्ट्रभक्ति और भारतीय समाज जीवन को आम लोगों तक पहुंचाने वाले इस बहु परी और 'भारत कुमार' नाम से प्रसिद्ध कलाकार को मैं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं,?" उन्होंने कहा, "फिल्म ‘शहीद’ में भगत सिंह का किरदार निभाकर मनोज कुमार देश के लिए मशहूर हो गए. इसके बाद उन्होंने ‘खेती’ जैसे विषय पर फिल्म बनाई और ‘मेरे देश की धरती’ जैसा गीत आज भी हर स्वतंत्रता दिवस पर गर्व से सुना जाता है." भारतीय सिनेमा को उनका योगदान अमूल्य- देवेंद्र फडणवीस सीएम फडणवीस ने आगे कहा कि मनोज कुमार के ‘पूरब और पश्चिम’ जैसे फिल्मों ने वैश्विक स्तर पर कई रिकॉर्ड बनाए. ‘रोटी कपड़ा और मकान’ जैसी फिल्मों के माध्यम से उन्होंने सामाजिक मुद्दों को भी उठाया. ‘उपकार’, ‘क्रांति’ जैसी फिल्मों में उन्होंने देशभक्ति और राष्ट्रीयता की भावना को स्थापित किया. उन्होंने भारतीय सिनेमा को समृद्ध करने के लिए जो योगदान दिया, वह अमूल्य है और उनकी जगह कभी नहीं भरी जा सकेगी. नवोदित कलाकारों को दिया आगे बढ़ने का मौका महाराष्ट्र के सीएम के मुताबिक मनोज कुमार ने निर्देशन, पटकथा-गीत लेखन और संपादन के क्षेत्र में भी काम किया. उन्होंने कई नवोदित कलाकारों को अवसर दिया. उन्होंने भारतीय सिनेमा को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया.
देवेंद्र फडणवीस ने अपने शोक संदेश बताया कि भारत सरकार द्वारा मनोज कुमार को पद्मश्री और दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उनके निधन से हिंदी सिनेमा का एक वरिष्ठ कलाकार खो गया है. हम उनके परिवार और करोड़ों चाहने वालों के दुख में सहभागी हैं. उनके आत्मा को शांति मिले, ऐसी हम प्रार्थना करते हैं.