Uddhav Thackeray on Haryana Clashes: शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मणिपुर और हरियाणा में बीजेपी सरकारों पर निशाना साधा है. उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मणिपुर हो या हरियाणा, इन राज्यों में स्थिति स्पष्ट होते हुए भी अगर कोई कदम नहीं उठाया गया तो क्या इसे राम राज्य कहा जाएगा? इससे साबित हो गया कि बीजेपी सरकार नहीं चला सकती!' मणिपुर में जहां पिछले तीन महीने से संघर्ष जारी है, वहीं हरियाणा में सोमवार को दो गुटों के बीच हिंसा भड़क उठी.


उद्धव ठाकरे ने उठाये ये सवाल
ANI के अनुसार, उद्धव ठाकरे ने पूछा, “सरकार वहां क्या कर रही है? मैंने बार-बार मणिपुर की स्थिति के बारे में पूछा है. मणिपुर की राज्यपाल एक महिला हैं और वहां महिलाओं पर अत्याचार हुए हैं...राज्य सरकार की ओर से कुछ नहीं हो रहा है. डबल इंजन कहां है?”


'इंडिया' की बैठक को लेकर दी जानकारी 
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने साझा किया कि भारत गठबंधन की बैठक संभवतः अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत में होगी. उद्धव ठाकरे ने कहा, "इंडिया की बैठक संभवत: इस महीने के अंत (अगस्त) या अगले महीने (सितंबर) की शुरुआत में होगी." विधानसभा में बीजेपी विधायक नितेश राणे के पाकिस्तान जाने वाले बयान पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी से यही उम्मीद की जा सकती है क्योंकि वे महिलाओं की सुरक्षा भी नहीं कर सकते.


ठाकरे ने कहा, “आप उनसे क्या उम्मीद करते हैं. हम मणिपुर में महिलाओं की स्थिति देख रहे हैं. वे हमारी महिलाओं की रक्षा करने की कोशिश भी नहीं करते और हिंदुत्व के बारे में बात नहीं करते.” बीजेपी पर एक अन्य हमले में, ठाकरे ने कहा, “रामायण सीता के लिए शुरू हुआ, महाभारत द्रौपदी के लिए शुरू हुआ. लेकिन यह सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. इसलिए यह हिंदू राष्ट्र नहीं है.”


ये भी पढ़ें: Maharashtra: संभाजी भिड़े को लेकर नहीं थम रहा विवाद, उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस पर बोला हमला, कहा- वे उन्हें गुरूजी...