Prakash Ambedkar Target Sharad Pawar: अजित पवार ने 40 विधायकों के साथ बगावत कर दी है और एनसीपी में फूट पड़ गई है. पार्टी टूटने के बाद चार-पांच दिनों तक अजित पवार गुट और शरद पवार गुट एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे. लेकिन इसके बाद दोनों गुटों के नेता शांत हो गये हैं. दोनों गुटों के नेता विधान भवन क्षेत्र में हंसते-बतियाते या एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं. पार्टी के इस रुख से दोनों गुटों की भूमिका को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है.


प्रकाश अंबेडकर ने की शरद पवार की आलोचना
इस बीच, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार मंगलवार (1 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुरस्कार समारोह में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम में शरद पवार की मौजूदगी से महाविकास अघाड़ी के नेताओं की भौंहें चढ़ गई हैं. इन राजनीतिक घटनाक्रम के बाद वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने शरद पवार की आलोचना की है.


मीम शेयर कर साधा निशाना
प्रकाश अंबेडकर ने एक मीम शेयर कर शरद पवार की आलोचना की है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ''जब आप किसी चीज़ को अलग-अलग नजरिए से देखते हैं, तो आपको एहसास होता है कि 'गोर्मेंट आंटी' सही थी. यदि आप (शरद पवार) नफरत, जातिवाद और मौत के सौदागर (भाजपा) के साथ जाना चाहते हैं, तो आगे बढ़ें. लेकिन पक्षपातपूर्ण स्टंट करके महाराष्ट्र और भारत के लोगों को मूर्ख मत बनाओ. शरद पवार हमेशा दोमुंहे रहे हैं. वे एक से शादी करते हैं और दूसरे के साथ रहते हैं.


ट्वीट में क्या है?
इस ट्वीट में प्रकाश अंबेडकर ने एक महिला का मीम शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कुछ दिन पहले संबंधित मीम में महिला ने अपशब्द कहकर सरकार की आलोचना की थी. महिला ने आलोचना करते हुए कहा कि हर कोई हमें पागल बना रहा है. इसके बाद सोशल मीडिया पर इस महिला की पहचान 'गोर्मेंट आंटी' के नाम से हुई.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: दिल्ली अध्यादेश पर शरद पवार का बड़ा बयान- 'सरकार के साथ कोई समझौता...'